उत्तर प्रदेश के कमालगंज से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक लड़की ने एक लड़के से इसलिए शादी के लिए मना कर दिया क्योंकि उसके पास सरकारी नौकरी नहीं थी. हालांकि, लड़का सिविल इंजीनियर है और महीने के के 1,20,000 रुपये कमाता है. गेस्ट हाउस में बारात पहुंच गई, स्टेज सज गया, वरमाला डाली गई पर दुल्हन ने फेरे नहीं लिए.
दुल्हन ने क्यों नहीं लिए फेरे?
छत्तीसगढ़ में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तैनात लिपिक अपने बेटे की बारात लेकर कस्बे के एक गेस्ट हाउस पहुंचे. यहां पड़ोस के गांव देवरान गढ़िया निवासी दुल्हन के पिता ने बारात का स्वागत किया. सारी तैयारियां व रस्में हो गईं. बस सुबह फेरे पड़ने थे, लेकिन तभी लड़की को पता चला कि लड़के की सरकारी नौकरी नहीं है. वह प्राइवेट नौकरी करता है तभी लड़की ने शादी के लिए मना कर दिया. सभी ने बहुत समझाने की कोशिश की पर दुल्हन नहीं मानी.
यह भी पढ़ें - अनार जूस के पैसे लेकर पिला रहा था पानी, Viral Video में देखें कैसे खुली पोल
क्या करता है दूल्हा?
मिली जानकारी के मुताबिक, जब वर और वधु पक्ष के बीच लड़के के काम के बारे में चर्चा हुई तो पता चला कि लड़का सिविल इंजीनियर है. पर लड़की को इस बात पर आपत्ति हुई. उसने बताया कि उसे लड़का सरकारी नौकरी वाला बताया गया था. वो प्राइवेट नौकरी वाले से शादी नहीं करेगी. हालांकि, लड़का सिविल इंजीनियर है और महीने के एक लाख से ऊपर कमाता है. जब लड़की नौकरी की बात पर बिदक गई तो लड़के ने अपनी सैलरी स्लिप भी दिखाई, लेकिन लड़की नहीं मानी. बाद में दोनों परिवारों ने तय कि दोनों का जो भी खर्च हुआ है उसे आपस में लेने-देन कर लेंगे. लड़के को अपनी बारात वापस ले जानी पड़ी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बारात आ गई, स्टेज सज गया, वरमाला पड़ गई, पर दुल्हन ने नहीं लिए फेरे, बोली...