कहते हैं शक का कीड़ा जिसके दिमाग में घुस जाए, उसे निकालना मुश्किल होता है. ऐसे में कभी-कभी शक्की मिजाज व्यक्ति अपने ही पार्टनर की हत्या तक कर डालता है. शादी भरोसा का बंधन होता है. अगर इसमें शक घुस जाए तो जीवन बर्बाद हो जाता है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी ही पत्नी की गला दबाकर हत्या इसलिए कर दी क्योंकि उसे पत्नी पर शक था. शख्स को शक था कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ अवैध संबंध है. हत्या के बाद आरोपी नौकरी पर चला गया और वापस आने के बाद पुलिस को सूचना दी.
हत्या के बाद नौकरी पर चला गया पति
नॉलेज पार्क कोतवाली को सूचना मिली थी कि एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पत्नी की हत्या करने के बाद पुलिस को सूचना देने के बाद पति फरार हो गया. महिला के भाई सुभाष ने हत्या का मामला दर्ज कराया तब फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने सच उगला.
यह भी पढ़ें - Bihar: बेटे से अवैध संबंध के शक में पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार
आरोपी ने क्या बताया?
मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के विसनपुर मानपुर गांव निवासी चुन्नीलाल अपने परिवार के साथ बादौली गांव में रहता है. शनिवार रात आरोपी ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वो नौकरी पर चला गया. नौकरी से वापस लौटने के बाद आरोपी ने डायल 112 पर पुलिस को पत्नी की हत्या की सूचना दी. आरोपी चुन्नीलाल ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी का गांव के किसी शख्स के साथ अवैध संबंध था. कई बार मना करने पर भी वह नहीं मानी तो मैंने परेशान होकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP News: जिसके साथ लिये सात जन्मों का बंधन निभाने के फेरे, उसी ने अवैध संबंध के शक में कर दी हत्या, पति गिरफ्तार