उत्तर प्रदेश के जालौन से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां के कोंच कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया. अब जालौन के स्पेशल पोक्सो कोर्ट ने एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप के मामले में दो दोषियों को आजीवान कारावास की सजा सुनाई है. कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा के साथ आरोपियों पर 80-80 हजार रुपये का अर्थदण्ड भी लगाया है.
क्या है पूरा मामला
बता दें, 29 सितंबर 2023 को किशोरी के साथ वारदात को अंजाम दिया गया था. आरोपियों ने सोते समय 13 वर्षीय किशोरी को घर से उठा लिया था और फिर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. शुक्रवार को जालौन की स्पेशल पॉक्सो कोर्ट के न्यायाधीश मोहम्मद कमर ने दोनों आरोपियों को सजा सुनाई. दोनों दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है साथ ही 80 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
छात्रा को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च
वहीं, जालौन में बीते बुधवार को एक और घटना घटी था. यहां एक छात्रा परीक्षा देने गई थी और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. छात्रा बीते 2 साल से फूफा के यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी. शव मिलने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना एट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोंच-एट स्थित ग्राम अमीटा जाने वाले लिंक रोड की है. इस घटना के विरोध में शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकाला.
यह भी पढ़ें - Jalaun News: दावत खाने गए 70 से ज्यादा लोगों को फूड पॉइजनिंग, एक मासूम की मौत, मातम में बदला उत्सव
चोरी के माल के साथ चोर गिरफ्तार
वहीं, जालौन पुलिस ने जालौन के सिरसाकलार थाना क्षेत्र के भिटारी बम्बा के पास दो शातिर चोरों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने चोरी की गई लाखों रुपये कीमत की ज्वेलरी के साथ 1 बंदूक भी बरामद की है. बता दे, चोरों ने 15 महीने पहले गोपालपुर गांव में घर मे घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार किया. पुलिस क्षेत्र में सतर्कता के साथ काम कर रही है.
(इनपुट -राकेश रंजन)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

UP News: नाबालिग किशोरी को घर से उठा ले गए थे आरोपी, गैंगरेप को दिया अंजाम, अब कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा