डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के कादीपुर थाना पुलिस ने अपनी चाची की चाकू और सिल-बट्टे के कुचल कर हत्या करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के पति ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक रिश्ते में उसका भतीजा लगता है और वह काफी समय से उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता था. अपने इरादों में कामयाब नहीं होने पर उसने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी का नाम आरिफ है और पीड़िता की पहचान सफीना के तौर पर हुई है. पुलिस ने आरोपी को मृतक के पति अल्ताफ की शिकायत के बाद अरेस्ट किया है. आरिफ को हत्या करने के बाद उसने घर से निकलते हुए भी देखा था. इलाके के लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं और किसी के लिए भी अपराध पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है. 

पुलिस (UP Police) ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि हमें अल्ताफ नाम के एक शख्स की शिकायत मिली थी जिसमें उसने पत्नी की हत्या की बात बताई. उसने अपने भतीजे पर ही आरोप लगाया और जब उसकी निशानदेही पर हमने आरोपी आरिफ को अरेस्ट किया तो उसने भी हत्या की बात स्वीकार कर ली है. हत्या में इस्तेमाल होने वाला चाकू भी बरामद कर लिया गया है. मामले की आगे जांच चल रही है. पुलिस ने बताया कि अल्ताफ जब फेरी लगाकर अपने घर पहुंचा तो सफीना खून से लथपथ जमीन पर मृत पड़ी थी. 

यह भी पढ़ें: सूचना सेठ ने कैसे बेटे का शव सूटकेस में किया था पैक, बताई पूरी कहानी   

अल्ताफ ने भतीजे पर लगाए गंभीर आरोप 
अल्ताफ ने अपने भतीजे आरिफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने बताया कि मृतक के पति ने बयान दर्ज कराया है और उसमें उसने आरोप लगाया है कि उसका भतीजा उसकी पत्नी सफीना पर बुरी नजर रखता था. जब वह अपने इरादों में कामयाब नहीं हुआ तो उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक के पति का यह भी दावा है कि आरोपी का पहले से क्रिमिनल बैकग्राउंड रहा है और उसने कई बार अपनी पत्नी के साथ भी मारपीट की है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. 

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में बुरी तरह पिटे यूपी के 3 साधु, लोगों ने समझा बच्चा चोर

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
up news police arrested man who killed aunt by crushing her with grinding stone in sultanpur crime in up 
Short Title
चाची पर थी बुरी नजर, गुस्से में सिलबिट्टे पर पटक चाकुओं से गोद की हत्या
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

चाची पर थी बुरी नजर, गुस्से में सिलबिट्टे पर पटक चाकुओं से गोद की हत्या

 

Word Count
394
Author Type
Author