यूपी के मेरठ में पुलिस की ओर से एक 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में इनामीा बदमाश मारा गया. मारे गए बदमाश का नाम नईम है. नईम ने 15 दिन पहले ही एक बड़े अपराधिक मामले को अंजाम दिया था. जिसमें उनके अपने सौतेले भाई की पूरी फैमिली की जान ले ली थी. उसके सौतेले भाई की फैमिली में 5 लोग थे. इस फैमिली में दोनों पति-पत्नी और उनकी तीन बेटियां थीं. सब का कत्ल कर दिया गया. इस सनसनीखेज मामले को अंजाम देते ही नईम अपने घर से फरार हो गया था. नईम एक अपराधिक चरित्र का शख्स था.

पुलिस से बचने के लिए दूसरे राज्यों में भागता रहा
कत्ल का ये मामला पुलिस की संज्ञान में 9 जनवरी को आया. लोगों के समक्ष इस वारदात के आते ही सनसनी फैल गई. पुलिस ने फौरन जांच शुरू कर दी. तफ्तीश में मालूम हुआ कि नईम की ओर से इस वारदात को पूरा करने के लिए एक बड़ा षडयंत्र रचा गया था. कत्ल के बाद वो निरंतर अलग-अलग जगहों पर भागता रहा. इस दौरान वो दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक खुद को पुलिस की नजरों से बचाता रहा. उसके ऊपर इन प्रदेशों में भी जुर्म से जुड़े कई केज रजिस्टर थे. वहीं दूसरी ओर यूपी पुलिस की ओर से लगातार उसे पकड़ने के दबिश दी जा रही थी. आखिरकार को पुलिस के घेरे में आ ही गया. मेरठ पुलिस के साथ उसकी मुठभेड़ हुई और वो मारा गया.

पांच लोगों को उतारा था मौत के घाट
नईम की ओर से आपसी विवाद को लेकर अपने सौतेले भाई और उसके पूरे परिवार की हत्या के बाद पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ था. ये घटना मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र में आने वाले सोहेल गार्डन इलाके में हुई थी. पुलिस जब मौके पर पहंची तो उसे घर के भीतर पांचों लोगों के शव मिले. मृतकों में नईम का सौतेला भाई मोइन, उसकी पत्नी असमा और उसकी अफ़्सा, अजीजा और अदीबा नाम की तीनों बेटिया शामिल थीं. प्राप्त सूचना के मुताबिक मृतक मोइन मुख्य तौर पर मिस्त्री का कार्य करके अपना गुजारा कर रहा था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
up news meerut 50 thousand bounty criminal Naeem killed in police encounter
Short Title
UP: पुलिस एनकाउंटर में मारा गया 50 हजार का इनामी बदमाश नईम, 15 दिन पहले ही दिया
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

UP: पुलिस एनकाउंटर में मारा गया 50 हजार का इनामी बदमाश नईम, 15 दिन पहले ही दिया था बड़ी घटना को अंजाम

Word Count
382
Author Type
Author