उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ खुशी-खुशी लव मैरिज की. लेकिन शादी के बाद उसे दूसरी लड़की से प्यार हो गया और वो बीवी को छोड़ उस लड़की के साथ फरार हो गया. बीवी को सुसुराल में अकेली देख देवर की नियत डोल गई. देवर शादीशुदा होने के बावजूद भाभी पर फिदा हो गया. भाभी का दिल भी देवर पर आ गया. इसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए. लेकिन एक दिन देवरानी ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ.
देवरानी ने दर्ज की शिकायत
मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस तक जा पहुंचा. इसके बाद पुलिस ने देवर-भाभी को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद, देवरानी ने ये पूरी कहनी सासुरालियों को बताई. इसके बाद घर वालों ने देवर-भाभी की जमकर पिटाई की. मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर लिया है. आरोप है कि दोनों के अवैध संबंध थे. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें-सिरोही पुलिस ने सुलझाया ब्लाइंड मर्डर का राज, दोस्त निकला हत्यारा, दो गिरफ्तार
देवरानी के मायके वालों ने कुछ दिन पहले ही महुआडीह पुलिस को तहरीर देकर मामले में समाधान की मांग की थी. गुरुवार की शाम को देवर अपनी भाभी के साथ कई माह बाद घर लौटा तो इसकी सूचना पत्नी को मिली. पत्नी मायके वालों के साथ शुक्रवार की सुबह घर पहुंची. इसके बाद दोनों को रंगरलियां मनाते पकड़ लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस देवर और भाभी को लेकर थाने ले गई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP: लव मैरिज के बाद पति गर्लफ्रेंड संग भागा, पत्नी ने देवर के साथ चलाया चक्कर, देवरानी पीटती रही माथा