डीएनए हिंदी: बरेली में दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की जान चली गई है. यहां नैनीताल हाइवे पर कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई, जिसके बाद कार में सवार सभी लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग बारात से लौट रहे थे. मिली जानकारी के मुताबिक, गाड़ी में सेंट्रल लॉक लगा था जिसकी वजह से घायलों को बाहर आने का मौका नहीं मिला. गाड़ी में से आठों शव बाहर निकाला गया है. इसमें 7 वयस्क और एक बच्चा है. कार सवार सभी मृतक बहेड़ी के रहने वाले बताए जा रहे हैं और हादसा देर रात में हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी के साथ पुलिस के कई आला अधिकारी पहुंच गए.
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक बरेली-नैनीताल हाईवे पर मारुति की अर्टिका कार की ट्रक से जोरदार भिड़ंत हुई. कार का टायर फट गया था और टक्कर की वजह से घिसटते हुए काफी आगे तक निकल गई. गाड़ी धू-धूकर जल गई और सेंट्रली लॉक होने की वजह से कार सवार लोग बाहर नहीं निकल सके. आठों लोगों की मौत वहीं कार में जलने की वजह से हो गई है. बरेली के एसएसपी ने बताया कि गाड़ी से आठों शव बरामद कर लिया गया है और बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई है.
यह भी पढ़ें: सांसद या धनकुबेर, कौन हैं झारखंड कांग्रेस के नेता धीरज साहू?
कार और डंपर की टक्कर में झुलसे 8 लोग
बरेली-नैनीताल हाईवे पर भोजीपुरा के पास शनिवार आधी रात को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. मारुति की अर्टिका कार का टायर फट गया था जिसके बाद गाड़ी दूसरी ओर उत्तराखंड के किच्छा से रेता बजरी लेकर आ रहील डंपर से टकरा गई. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास मौजूद लोगों की नींद खुल गई. लोगों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन कार धू-धूकर जल गई थी. फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने जब तक आग की लपटों पर काबू पाया तब तक आठों लोगों की मौत हो चुकी थी.
कार में सवार थे कुल 8 लोग
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आर्टिका कार को बहेड़ी थाना क्षेत्र के नारायण नगला निवासी फुरकान ने बुक किया था. बताया जा रहा है कि फुरकान भी गाड़ी में सवार थे और उनकी मौत हो गई है. मृतकों में 7 वयस्क और एक बच्चा शामिल है. सभी शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने कहा कि हादसे की सूचना के बाद तत्काल कार्रवाई की गई है. फिलहाल रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है.
यह भी पढ़ें: बसपा से निकाले गए सांसद दानिश अली, इन विवादों में फंसकर आए थे चर्चा में
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बरेली में भयानक हादसा, कार में सवार 8 लोगों की जिंदा जलने से हुई मौत