डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) में बदमाशों ने एक दारोगा को गोली मार दी. इलाज के दौरान दरोगा दिनेश मिश्रा की मौत हो गई है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मिश्रा थाना अरांव क्षेत्र में तैनात थे और एक जांच के सिलसिले में बाहर निकले थे. बाइक सवार बदमाशों ने बहुत करीब से गोली मारी है इसलिए इसमें किसी परिचित के शामिल होने का भी शक है. बाइक सवार बदमाश गोली मारने के बाद घटनास्थल से फरार हो गए. इलाज के लिए दरोगा को तत्काल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. मृतक दरोगा की उम्र 55 साल बताई जा रही है और इस तरह से दिन-दहाड़े पुलिसकर्मी की हत्या के बाद आसपास दहशत का माहौल बन गया है. 

बदमाशों ने सीने पर मारी गोली
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद के उरांव से जांच के बाद दरोगा अपने साथी के साथ लौट रहे थे. इस दौरान बाइक पर सवार बदमाश ने सीने पर गोली दाग दी. साथी धीरज ने तुरंत इसकी सूचना कंट्रोल रूम और पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देहात समेत कई वरिष्ठ पुलिसकर्मी पहुंच गए. हालांकि इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. यूपी पुलिस ने अब तक इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन खबर है कि आरोपियों की तलाश के लिए गश्ती अभियान चलाया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: Gyanvapi Live: नमाज से पहले सर्वे पूरा करेगी ASI टीम, SC में भी सुनवाई  

दरोगा को गोली लगने की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए. हालांकि डॉक्टरों की कोशिश के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. एसएसपी आशीष कुमार तिवारी ने बताया कि घटना में शामिल सभी लोगों को पुलिस तलाश रही है. दरोगा की हत्या की जांच के लिए एसओजी के अलावा तीन और टीमें बनाई गई हैं. जिले के अलग-अलग हिस्से में गश्ती भी लगाई जा रही है. जल्द से जल्द अपराधी गिरफ्त में होंगे. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है.

यह भी पढ़ें: पत्नी और बच्चे के हत्या के बाद शख्स ने की आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच   

बाइक पर सवार दे दिनेश मिश्रा 
पुलिस ने बताया कि दरोगा दिनेश मिश्रा अपने साथी के साथ बाइक पर वापस लौट रहे थे जब हमलावरों ने बहुत करीब से गोली मारी. प्रत्यक्षदर्शी के साथ ही दूसरे लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. हमले में किसी जानकार के शामिल होने की आशंका है क्योंकि गोली बहुत करीब से मारी गई है. किसी तरह की लूटपाट की कोशिश नहीं की गई है और मृतक के पास से लाइसेंसी पिस्टल भी सुरक्षित बरामद की गई है. पुलिस का कहना है कि पहली नजर में यह लूट का मामला नहीं लग रहा है. हम हर एंगल से छानबीन कर रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Up news Inspector shot dead in Firozabad bike riders miscreants opened fire on his chest
Short Title
फिरोजाबाद में दरोगा के सीने में बाइक सवारों ने दागी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Inspector Shot Dead In UP
Caption

Inspector Shot Dead In UP

Date updated
Date published
Home Title

फिरोजाबाद में दरोगा के सीने में बाइक सवारों ने दागी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत  
 

Word Count
510