उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आजमगढ़ जिले में रहने वाले एक किशोर को बहला फुसलाकर उसका धर्म परिवर्तन कराया गया. जबरन उसका खतना किया गया और फिर जबरन उससे नमाज पढ़वाई गई. धर्म परिवर्तन की ये खबर तब सामने आई जब पीड़ित किशोर ने अपना बयान दर्ज कराने के लिए आजमगढ़ के किशोर न्याय बोर्ड के दफ्तर पहुंचा. मामले का खुलासा होने के बाद बाराबंकी में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
लड़के ने बताई आपबीती
मामले पर जानकारी देते हुए न्याय बोर्ड के बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह ने बताया कि पीड़ित लड़के की दोस्ती मुर्शीद नाम के लड़के से हो गई थी. मुर्शीद उसे बहला-फुसलाकर काम दिलाने के बहाने बाराबंकी ले गया था. यहां उसने बच्चे को होटल में काम दिलवाने की बात कही. यहां बच्चे का जबरन खतना करवा दिया गया. बाराबंकी में यह तहरीर विनय सिंह राजपूत ने दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस को बताया कि वे जब पल्हेरी चौराहे के पास स्थित हिंद मेडिकल स्टोर के पास खड़े थे, तभी एक लड़का आया, जिसने अपना नाम नूर मोहम्मद बताया और कहा कि वह अतरौलिया, आजमगढ़ का रहने वाला है. फिर उसने अपना असली नाम अनुज कुमार बताया और कहा कि वह हिंदू हरिजन है. लड़के के पिता कबाड़ी का काम करते हैं.
यह भी पढ़ें - MP: मुस्तफा चिश्ती बने मारुति नंदन, धर्म परिवर्तन कर इमाम के बेटे ने अपनाया हिंदू धर्म, जानें पूरा माजरा
3 के खिलाफ मामला दर्ज
मामला सामने आने के बाद तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने धर्म-परिवर्तन और शारीरिक शोषण के आरोपों में तीन लोगों मुर्शीद, उसके पिता रियासत अली और अफीफा रेस्टोरेंट के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. शुक्रवार को किशोर अपना बयान दर्ज कराने के लिए किशोर न्याय बोर्ड पहुंचा था. अब बच्चे को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

UP News: आजमगढ़ में किशोर का जबरन खतना कराकर पढ़वाई नमाज, धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में 3 पर मामला दर्ज