UP Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवरिया जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. खाना बनाने के लिए बुलाए जाने पर एक महिला के साथ युवक और उसके दोस्त ने मिलकर गैंगरेप किया. आरोपी ने पहले महिला से दोस्ती करने का दबाव डाला, लेकिन जब उसने इनकार कर दिया तो उसके साथ दरिंदगी की गई. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
महिला से दोस्ती करने का बनाया दबाव
जानकारी के अनुसार, पीड़िता भलुअनी कस्बे में अपने मायके में रहती है और घरों में खाना बनाने का काम करती है. 4 फरवरी की शाम बलिया जिले के रेवती निवासी रूपेश सिंह नामक व्यक्ति ने महिला को अपने घर खाना बनाने के लिए बुलाया. जब महिला ने इनकार किया, तो उसने अपने दोस्त अभिमन्यु से फोन पर बात कराकर उसे मनाने की कोशिश की. किसी तरह महिला खाना बनाने के लिए तैयार हो गई और आरोपी के घर पहुंची. वहां रूपेश ने उसे बताया कि उसने लव मैरिज की थी, लेकिन उसकी पत्नी अब उसके साथ नहीं रहती. उसने महिला से दोस्ती करने की बात कही, लेकिन जब उसने मना कर दिया, तो रूपेश जबरदस्ती करने लगा.
दोस्त के साथ मिलकर किया गैंगरेप
महिला के इनकार से नाराज रूपेश ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान उसका दोस्त अभिमन्यु भी वहां पहुंचा और उसने भी महिला के साथ दरिंदगी की. वारदात के बाद पीड़िता किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर भागी और सीधे पुलिस स्टेशन पहुंची. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी विक्रांत वीर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फोरेंसिक टीम ने भी मौके से सबूत इकट्ठा किए. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी रूपेश सिंह और उसके साथी अभिमन्यु को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: UP में शराब के शौकीनों को योगी सरकार ने करा दी मौज, जानें नई आबकारी नीति में क्या है खास
आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच जारी
फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया चल रही है. इसके साथ ही आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Murder News Hindi
शर्मसार हुई इंसानियत! खाना बनाने गई महिला ने दोस्ती से किया इनकार, तो दोस्त के साथ मिलकर किया गैंगरेप