Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. नैनी के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले नर्सरी कक्षा के एक 4 वर्षीय मासूम छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. आरोप है कि स्कूल के ही दो शिक्षकों ने छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसकी जान चली गई. परिजनों ने जब बेटे के शरीर पर चोट के निशान देखे तो उनके होश उड़ गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह घटना शिक्षा के मंदिर में हैवानियत की हदें पार करने वाली मानी जा रही है. 

क्या है पूरा मामला

प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र स्थित महेवा इलाके के एक निजी स्कूल में वीरेंद्र जायसवाल का चार वर्षीय बेटा शिवाय जायसवाल नर्सरी का छात्र था. गुरुवार की सुबह पिता ने रोज की तरह बेटे को स्कूल छोड़ा. लेकिन करीब 11 बजे स्कूल से अचानक कॉल आया कि बच्चे की तबीयत खराब हो गई है. जिसके बाद जब परिजन स्कूल पहुंचे तो शिवाय की सांसें थम चुकी थीं. बच्चे के शरीर पर कई जगह चोट के गहरे निशान थे, जिनमें से कुछ निजी अंगों के पास भी थे. यह देख परिवार सदमे में आ गया. परिजनों का आरोप है कि स्कूल के दो शिक्षकों ने शिवाय के साथ बर्बरता की और पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई. 


यह भी पढ़ें: Viral Video: 'पीएम के पैरों में है भारतीय सेना' Vijay Shah के बाद अब MP में डिप्टी CM की फिसली जुबां, जानिए क्या-क्या कहा


जारी है पुलिस की कार्रवाई

डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर दोनों शिक्षकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी चोट के निशानों की पुष्टि हुई है, जो बच्चे के निजी हिस्सों तक पाए गए हैं. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और स्कूल प्रशासन से भी पूछताछ जारी है. मासूम शिवाय की मौत से परिजन टूट चुके हैं और इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और दोषियों पर जल्द कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
up news heartbreaking death of a nursery child in prayagraj teachers accused of brutal assault crime news
Short Title
प्रयागराज में नर्सरी छात्र के साथ हैवानियत, शिक्षकों की बेरहमी से पिटाई में
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UP Crime News
Date updated
Date published
Home Title

प्रयागराज में नर्सरी छात्र के साथ हैवानियत, शिक्षकों की बेरहमी से पिटाई में मासूम की दर्दनाक मौत

Word Count
396
Author Type
Author