उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से एक चौंका देने वाला मामला सामने आ रहा है. यहां तब बड़ा हंगामा हो गया जब दूल्हा अपनी शादी में शराब पीकर पहुंचा. जैसे की इस बात का भनक दुल्हन को लगी तो उसने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद काफी बातचीत हुई साथ ही पुलिस भी बुलाई गई, लेकिन दुल्हान मानने को तैयार नहीं थी. दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे और उसके पिता को बंधक बना लिया साथ ही कथित तौर पर मार-पीट भी की गई.
दुल्हन ने लौटाई बारात
आपको बता दें कि प्रतापगढ़ के कंधई थाना क्षेत्र में रहने वाली संजय ने अपनी बेटी की शादी करनपुर खुजी गांव निवासी तोताराम उर्फ अनीस कुमार के साथ तय की थी. सोमवार की शाम जैसे ही बारात गांव पहुंची तभी उन्हें दूल्हे के नशे में होने की खबर मिली. इस बात पर दोनों पक्षों में काफी विवाद हुआ और लड़की ने शादी करने से इनकार कर दिया. अंत में दूल्हे को बारात लेकर बैरंग लौटना पड़ा. साथ ही उन्हें दुल्हन के घरवालों को शादी में खर्च हुई रकम भी लौटानी पड़ी.
ये भी पढ़ें-UP News: चोरी के गहने पाने के लिए कर डाली दोस्त के परिवार की हत्या, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
लड़की पक्ष द्वारा पैसे मांगे जाने पर लड़के वालों ने विवाद खड़ा कर दिया. इसके बाद दूल्हे और उसके पिता को बंधक बना लिया गया. विवाद बढ़ने पर मौके की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने आके सारा मैटर सुलझाया और अंत में 95 हजार रूपये लेने के बाद दूल्हे और उसके पिता को मंगलवार देर शाम छोड़ दिया गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

UP News: अपनी ही शादी में शराब पीकर पहुंचा दूल्हा, दुल्हन के घरवालें ने किया ऐसा हाल, लड़की ने लौटाई बारात