उत्तर प्रदेश के गोंडा में सास और दामाद की एक लव स्टोरी सामने आई है. इसमें 44 साल के महिला के पति ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस के सामने दावा किया है कि उसकी पत्नी अपने होने वाले दामाद के साथ चली गई है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. मामला दुबौलिया थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले एक युवक की शादी खोड़ारे की रहने वाली एक युवती संग तय हुई थी. शादी तय होने के बाद युवक की काफी बातचीत अपनी होने वाली सास से होने लगी. अब महिला के पति ने अपने होने वाले दामाद पर अपनी पत्नी को भगाने का आरोप लगाया है. दूसरी ओर युवक और उसका पूरा परिवार लापता है और फोन पर पुलिस को दिए बयान में दावा किया है कि महिला उसके साथ नहीं है. 

सास-दामाद लव स्टोरी में है कई ट्विस्ट 

मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. महिला के पति का कहना है कि उसकी पत्नी होने वाले दामाद के साथ भाग गई है और दोनों ने शहर के एक मंदिर में शादी कर ली है. उधर युवक ने इन आरोपों से इनकार किया है, लेकिन उसका परिवार गांव छोड़कर भाग गया है. महिला के पति का कहना है कि अलीगढ़ वाले सास-दामाद की लव स्टोरी सामने आने के बाद उसने अपने पति को होने वाले दामाद से बात करने से मना किया था. पत्नी नहीं मानी और घंटों बात करती रहती थी. इससे परेशान होकर उसने शादी तोड़ दी और बेटी की शादी एक दूसरे लड़के से तय कर दी थी. अब उसकी पत्नी घर छोड़कर चली गई है. 


यह भी पढ़ें: India-Pakistan Tension: भारत को आंखे दिखा रहा Pakistan ने अब IMF से मांगी भीख, 11,000 करोड़ मांगे   


पुलिस का कहना है कि गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया गया है और हम महिला को ढूंढ़ने का प्रयास कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि लड़के ने फोन पर कहा कि ऐसे आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है और उसने गोंडा आने से मना कर दिया है. पुलिस ने कहा कि युवक ने बताया कि नौकरी के सिलसिले में वह चेन्नई में है. हम आगे की कार्रवाई कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: नेत्रहीन बेटे की आंखें बनकर मां ने क्रैक करा दी UPSC, इस IAS की कहानी जानकर भर आएगा दिल


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
up news gonda mother in law run away with future son in law brides family file missing complaint uttar pradesh 
Short Title
यूपी में एक और सास दामाद लव स्टोरी, फोन पर होती थी घंटों बात और होने वाली सास-दा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
saas damad love story
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

UP News: यूपी में एक और सास दामाद लव स्टोरी, फोन पर होती थी घंटों बात और दोनों एक साथ हो गए फुर्र

Word Count
422
Author Type
Author