उत्तर प्रदेश के कौशांबी से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से जुड़ा बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. आरोप ये है कि यहां पर पिछले महीने आयोजित विवाह कार्यक्रम में 20 से ज्यादा लड़कियों की शादी बिना दूल्हे के करा दी गई. एक व्यक्ति ने आईजीआरएस के माध्यम से इसकी शिकायत की है. उसने दावा किया है कि 10-10 हजार रुपये की रिश्वत लेकर बिना वर के ही लड़कियों की शादी करा दी गई और उन्हें सर्टिफिकेट भी दे दिया गया.
बिना दूल्हे के कराई शादी
मामले की शिकायत मिलते ही कौशांबी के DM मधुसूदन हुल्गी ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं. आरोपी पाए जाने पर सर्टिफिकेट भी दे दिया गया. फिलहाल इश मामले से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. आपको बता दें कि सिराथू तहसील के मीठेपुर सयारा में बने बाबू सिंह डिग्री कालेज में 23 नवंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी कराई गई थी, जिसमें दो सौ से अधिक कन्याओं का विवाह कराया गया था.
ये भी पढ़ें-Delhi News: पति से जेल मिलने जाती थी पत्नी, किसी और से हुईं आखें चार, फिर शुरू हुआ खूनी खेल
शिकायतकर्ता डीएस मौर्य ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण से आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से शिकायत करते हुए बताया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम में लगभग 20 से अधिक लड़कियों के दूल्हे आए ही नहीं. लेकिन सिराथू एवं कड़ा ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी ने 10-10 हजार रुपये लेकर शादी करा दिया. प्रत्येक जोड़े से 3 से 5 हजार रुपये लिए जाते हैं. जिन कन्याओं के वर परदेश में कमाई करने चले जाते हैं और शादी के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाते हैं तो उनसे 10-10 हजार की रकम ली जाती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP News: ना बैंड-बाजा, बारात, ना मिला दूल्हा, फिर भी दुल्हन बना दी 20 लड़की, जानें कैसे किया फ्रॉड