यूपी की राजधानी लखनऊ में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक कार सवार ने स्कूटी को टक्कर मार दी. इतना ही नहीं, कार चालक स्कूटी को करीब एक किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया. इस हादसे में 2 युवक बुरी तरह से गायल हो गए हैं. ये घटना लखनऊ के पीजीआई स्थित किसान पथ पर हुई. तभी तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी.
वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी. स्कूटी कार के बोनट के नीचे फंस गई और फ्लाईओवर पर करीब एक किलोमीटर तक घसीटती चली गई. इस दौरान स्कूटी से चिंगारी भी निकलती दिखाई देती है. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आसपास के लोगों ने कार को रेकने की कोशिश लेकिन कार चालक ने कार रोकने की बाजए स्पीड़ और बढ़ा दी.
“आधा किलोमीटर तक घिसटती रही स्कूटी”
लखनऊ में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर। हादसे में स्कूटी सवार दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल। हादसे के बाद कार के आगे बोनट के नीचे फंसी स्कूटी। लगभग आधा किलोमीटर तक कार चालक घसीटता रहा स्कूटी। राहगीरों ने कार चालक को रोकने का… pic.twitter.com/p9SXoO7h8O
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) November 22, 2024
ये भी पढ़ें-UP-बिहार के उपचुनाव में जनता किसके साथ? 13 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों का कौन बनेगा सरताज?
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही केस दर्ज कर लिया है. साथ ही घायलों को अस्पताल भी पहुंचाया गया है. प्रयागराज निवासी कार चालक चंद्र प्रकाश को पीजीआई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP: लखनऊ में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बाइक सवार ने स्कूटी को 1 KM तक घसीटा, Video Viral