यूपी के मेरठ से एक हैरान कर देने वाली खबर आ रही है. यहां एक परिवार रेस्टोरेंट के स्टाफ पर भड़कता दिखाई दिया. दरअसल, परिवार ने आरोप लगाया कि उनको शाकाहारी खाने की जहग जानबूझकर मांसाहारी खाना परोसा गया. उन्होंने वेज खाना ऑर्डर किया था, लेकिन उनकी टेबल पर नॉनवेज खाना आया. इस बात से नाराज होकर उन्होंने स्टाफ पर धर्म भ्रष्ट करने का आरोप लगाया है.
धर्म भ्रष्ट करने का आरोप
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रेस्टोरेंट का मैनेजर और स्टाफ अपनी गलती मानते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने परिवार के सामने माना कि उनसे गलती हुई. उन्होंने बताया कि दूसरे टेबल का ऑर्डर गलती से उनको दे दिया. ये घटना मेरठ के गंगानगर स्थित रोमियो लेने रेस्टोरेंट में एक बिजनेसमैन फैमिली के साथ घटी. परिवार ने आरोप लगाया कि मुस्लिम वेटर ने जानबूझकर ऐसा ऐसा किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा करने से उनका धर्म भ्रष्ट हो गया.
ये भी पढ़ें-थोड़ी सी बात पर पति ने पत्नी का सिर कुचलकर की हत्या, 3 बच्चों को लेकर हुआ फरार, जानें पूरा मामला
परिवार के लोगों ने खाना खा लिया. लेकिन जब बिल आया, तो उन्हें पता चला कि उन लोगों ने चिकन खा लिया है. इसके बाद सभी लोग भड़क उठे. हंगामा करने लगे. इसके बाद आउटलेट कर्मचारियों ने बताया कि गलती से किसी दूसरे टेबल का ऑर्डर उस परिवार के पास चला गया. काफी देर तक बहस के बाद वेटर और अन्य स्टाफ ने परिजनों से माफी मांगी. वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP: रेस्टोरेंट में वेज की जगह परोसा नॉनवेज खाना, फैमली ने मुस्लिम स्टाफ पर लगाया धर्म भ्रष्ट करने का आरोप