उत्तर प्रदेश के औरैया से एक हैरान कर देने वाली खबर सामेन आ रही है. यहां एक लड़की ने शादी टूटने के बाद आत्महत्या कर ली. लड़की पंचायत सहायिका के रूप में काम करती थी. मृतका की पहचान तनु (24 वर्ष) के रूप में हुई है. इस हादसे के बाद पूरा परिवार सदमे में है. परिवार को रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
परिजनों ने दी जानकारी
परिजनों ने बताया कि तनु की शादी तय हो गई थी, लेकिन कुछ गांव के लोगों ने वर पक्ष को फोन कर तनु की मानसिक स्थिति के बारे में झूठी बातें फैला दीं. जिसके बाद वर पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया. शादी टूटने की बात से तनु गहरे मानसिक तनाव में आ गई थी. मिली जानकारी क मुताबिक, 21 सितंबर 2024 को पंचायत भवन से लौटने के बाद तनु ने अपने घर के कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें-अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल, महिला ने सबक सिखाने के लिए उठाया खौफनाक कदम
लड़की ने की आत्महत्या
घटना के समय लड़की की मां ममता और भाई रोहित भी घर में मौजूद थे. पुलिस को सूचना मिलते ही वो मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच जरूरी है.
मृतका के पिता गंगा प्रसाद ने बताया कि बेटी की शादी टूटने से वह बेहद दुखी थी और उसने इस बात से आहत होकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम की मदद से जांच की और साक्ष्य एकत्र किए.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP News: शादी टूटने से पहुंचा गहरा सदमा, लड़की ने फांसी लगाकर दी जान