उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हंगामा खड़ा हो गया. इस पोस्ट का विरेध करने के लिए सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए. दरअसल यहां बुढाना कस्बे में फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर मुस्लिम समाज भड़क गया. किसी व्यक्ति ने 'अल्लाह' के नाम पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. पोस्ट देख लोगों ने आपत्ति जताई और जमकर हंगामा किया.
पुलिस ने आरोपी को दबोचा
मिली जानकारी के मुताबिक यह आपत्तिजनक टिप्पणी निखिल त्यागी नामक युवक द्वारा की गई थी. इसके बाद गुस्साए मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे. हंगामे के दौरान पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की हुई. भीड़ को देख भारी पुलिस बल तैनात किया गया और कई अधिकारी भी वहां पहुंचे.
ये भी पढ़ें-जानें कौन हैं Navya Haridas, जिन पर बीजेपी ने जताया भरोसा, वायनाड में प्रियंका गांधी को देंगी टक्कर
मुजफ्फरनगर पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी इस बारे में जानकारी दी है. पुलिस ने अपनी पोस्ट में कहा कि थानाक्षेत्र बुढाना में एक युवक के दूसरे समुदाय के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की. पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि आप लोग शांति बनाए रखें और धरना-प्रदर्शन को समाप्त कर दें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP News: मुजफ्फरनगर में सोशल मीडिया पर धार्मिक टिप्पणी को लेकर बवाल, सड़क पर उतरे गुस्साए लोग, आरोपी गिरफ्तार