UP Budget: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मंगलवार को विधानसभा में 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तुत किया. बजट पेश करते समय उन्होंने रामचरितमानस की चौपाई का उल्लेख किया और प्रदेश के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की प्रतिबद्धता जताई.
बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर, कृषि, शिक्षा और टेक्नोलॉजी सेक्टर को विशेष प्राथमिकता दी गई है. सरकार ने राज्य में 4 नए एक्सप्रेसवे बनाने की घोषणा की है, जिन पर 1500 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे. इससे प्रदेश में सड़क कनेक्टिविटी और औद्योगिक विकास को मजबूती मिलेगी.
लखनऊ में बनेगी 'AI सिटी'
योगी सरकार ने लखनऊ में ‘AI सिटी’ बनाने का बड़ा ऐलान किया है. इससे उत्तर प्रदेश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और टेक्नोलॉजी सेक्टर में नई क्रांति लाने की दिशा में आगे बढ़ेगा.
किसानों और कारीगरों के लिए सौगात
कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए किसानों को मुफ्त सिंचाई के लिए 1300 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड को 11.50 करोड़ रुपये दिए गए हैं ताकि परंपरागत कारीगरों को समर्थन मिल सके.
बांके बिहारी कॉरिडोर और आधुनिक विधान सभा
बृज क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने वृंदावन में बांके बिहारी कॉरिडोर के लिए 150 करोड़ रुपये की घोषणा की है. वहीं, विधानसभा को आधुनिक आईटी सिस्टम्स से लैस करने के लिए भी बजट में विशेष प्रावधान किया गया है.
महिलाओं और छात्राओं के लिए योजनाएं
मेधावी छात्राओं को पात्रता के आधार पर स्कूटी देने की योजना शुरू की गई है, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा.
एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए 10 प्रमुख सेक्टर— कृषि, उद्योग, आईटी, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन, नगर विकास, ऊर्जा, पूंजी निवेश और वित्तीय सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

UP Budget
दिल्ली में BJP का शपथ ग्रहण, उधर योगी सरकार का बड़ा ऐलान, लखनऊ में AI सिटी, 4 नए एक्सप्रेसवे, जानें UP बजट की बड़ी घोषणाएं