उत्तर प्रदेश के बरेली में मौलाना तौकीर रजा खान के 'जेल भरो' आह्वान के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. जुमे की नमाज के बाद हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में प्रदर्शन के लिए जमा हुए थे. इसी दौरान पथराव शुरू हो गया और देखते ही देखते हिंसक प्रदर्शन की स्थिति बन गई. फिलहाल हालात पर काबू पा लिया गया है. नमाज के बाद तौकीर रजा ने लोगों को संबोधित किया और फिर गिरफ्तारी देने के लिए इस्लामिया ग्राउंड की तरफ जाने लगे. इसी दौरान शहामत गंज इलाके में प्रदर्शनकारियों पर पत्थरबाजी शुरू हो गई. डीएम ने केस दर्ज कर जांच करने की बात कही है.
बरेली में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शनकारी आगे बढ़ रहे थे और पुलिस ने शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पर बैरिकेडिंग लगा रखी थी. प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और पुलिस पर भी कुछ लोगों ने हमला किया, लेकिन कोई बड़ी घटन होने से पहले ही हालात पर काबू पा लिया गया. हालांकि, थोड़ी दूर आगे जाने पर शहामत गंज इलाके में पथराव शुरू हो गया जिसके बाद पुलिस को हालात काबू लाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी.
यह भी पढ़ें: बड़ा दांव: चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और स्वामीनाथन को Bharat Ratna
शहर में हालात नियंत्रण में, चप्पे-चप्पे पर पुलिस
बारादरी थाना क्षेत्र के शहामत गंज इलाके में पथराव हुआ है जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं. प्रदर्शनकारियों पर पत्थर और इंटों के टुकड़े समेत जूते-चप्पल फेंकन की बात कही जा रही है. डीएम ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, लेकिन शहर में तनाव जैसी कोई बात नहीं है. सुरक्षा व्यवस्था नियंत्रण में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शहर के अलग-अलग हिस्सों में पुलिस बल तैनात है और स्थानीय दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी हैं.
यह भी पढ़ें: Haldwani में हिंसा के बाद अब ऐसे हैं हालात, 4 लोगों की मौत तो 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल
मौलाना तौकीर रजा ने जेल भरो का किया था आह्वान
हल्द्वानी हिंसा और ज्ञानवापी पर कोर्ट के फैसले के खिलाफ मौलाना तौकीर रजा ने विरोध का ऐलान किया था. जुमे की नमाज के बाद अपने समर्थकों से जेल भरो आह्वान के तहत एकजुट होने की अपील की थी. बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और प्रदर्शन आगे बढ़ने लगा. ज्ञानवापी पर कोर्ट के फैसले के खिलाफ मुस्लिम समुदाय ने कई जगहों पर प्रदर्शन किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हल्द्वानी के बाद बरेली में भी बवाल, तौकीर रजा के जेल भरो अभियान पर पथराव