उत्तर प्रदेश (UP) में पर्यटन के क्षेत्र में इस साल एक नई उपलब्धि दर्ज हुई है. राम मंदिर के निर्माण और उद्घाटन के बाद अयोध्या न केवल राज्य में बल्कि पूरे देश में सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल बनकर उभरा है. जनवरी से सितंबर 2024 तक, अयोध्या में 13.55 करोड़ घरेलू और 3,153 विदेशी पर्यटक पहुंचे, जो पिछले वर्षों की तुलना में ऐतिहासिक वृद्धि है.
आगरा और अन्य स्थलों को दी कड़ी टक्कर
सरकार द्वारा दिए गए आंकड़े मुताबिक, अपने सुंदरता के लिए मशहूर आगरा के ताजमहल में इस साल 12.51 करोड़ पर्यटक आए, जिनमें 11.59 करोड़ घरेलू और 92.4 लाख विदेशी शामिल थे. वहीं, वाराणसी, मथुरा और प्रयागराज जैसे धार्मिक स्थलों ने भी बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित किया.
- वाराणसी: 6.2 करोड़ घरेलू और 1.84 लाख विदेशी पर्यटक
- मथुरा: 6.8 करोड़ पर्यटक (87,229 विदेशी)
- प्रयागराज: 4.8 करोड़ पर्यटक
यूपी टूरिज्म ने रचा इतिहास
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के अनुसार, इस साल राज्य में जनवरी से सितंबर के बीच 47.61 करोड़ पर्यटक पहुंचे. यह आंकड़ा पिछले साल के 48 करोड़ से केवल नौ महीनों में ही बराबरी कर गया. राज्य के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने इसे उत्तर प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र की बड़ी सफलता बताया.
रोजगार के नए अवसर
टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में उछाल के कारण 2034 तक 61 लाख नए रोजगार सृजित होने की उम्मीद है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में पर्यटन क्षेत्र का कुल रोजगार में योगदान वर्तमान में 8% है, जो आने वाले समय में और बढ़ सकता है. बहरहाल, अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन के बाद यूपी का सबसे बड़ा टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन गया है. आगरा, मथुरा और वाराणसी जैसे शहर भी आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं. पर्यटन क्षेत्र ने राज्य के विकास और रोजगार को नई दिशा दी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
राम मंदिर का चला जादू!अयोध्या ने ताजमहल को पछाड़ा, बनी यूपी की नंबर वन टूरिस्ट डेस्टिनेशन