Lucknow food poisoning: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के पैरा इलाके में स्थित एक सरकारी पुनर्वास केंद्र में कथित तौर फूड पॉइजनिंग के कारण चार बच्चों की मौत हो गई है और 20 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से बीमार बताए जा रहे हैं.
गुरुवार को अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस केंद्र में रहने वाले लगभग 20 विशेष जरूरतों वाले बच्चे अचानक बीमार पड़ गए. उन्हें लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अधिकारियों ने क्या बताया
लोकबंधु राज नारायण संयुक्त अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजीव कुमार दीक्षित के मुताबिक, 'मंगलवार शाम को पुनर्वास केंद्र से लगभग 20 बच्चों को अस्पताल में भर्ता कराया गया. सभी बच्चे मानसिक रूप से विकलांग बताए जा रहे हैं. बच्चे गंभीर रूप से डीहाइड्रेटेड थे.'
अस्पताल में सीएमओ नरेंद्र बहादुर सिंह लखनऊ मंडलायुक्त रोशन जैकब प्रमुख सचिव लीना जौहरी के साथ लखनऊ डीएम विशाखा पहुंचे. अधिकारियों ने बच्चों से बातचीत की. उनका हाल-चाल जाना. वहीं, डॉक्टरों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं. लोक बंधु अस्पताल में अभी करीब 15 से अधिक बच्चों का इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें - बारिश के मौसम में छोटी सी लापरवाही से हो जाती है फूड पॉइजनिंग, जानें इसके लक्षण और बचने के उपाय
जांच में तेजी
अधिकारियों ने घटना के बाद जांच शुरू कर दी है. लखनऊ के जिला मजिस्ट्रेट ने कथित फूड पॉइजनिंग के कारण का पता लगाने के लिए एक समिति का गठन किया है. जांच के लिए पुनर्वास केंद्र से खाने के सैंपल जुटाए गए हैं. वहीं, घटना की जांच के लिए नगर निगम और फूड विभाग की टीम को भी लगाया गया है. साथ ही इस बात की भी जांच की जाएगी कि घटना की जनाकारी केंद्र ने सही समय पर अस्पताल को दी या नहीं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

UP News: लखनऊ के सरकारी रीहैब सेंटर में 4 बच्चों की फूड पॉइजनिंग से मौत, 20 से ज्यादा की हालत गंभीर