Shahi Masjid mosque Survey: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही मस्जिद का सर्वे कराने को लेकर तनाव के बाद हिंसा भड़क गई थी. इस घटना में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं. भीड़ ने पुलिस पर पथराव, फायरिंग और सड़क पर आगजनी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया है. वहीं संभल की जामा मस्जिद से जुड़े विवाद पर अगली सुनवाई 8 जनवरी को होगी. मस्जिद समिति के वकील आमिर हुसैन ने बताया कि मस्जिद पक्ष ने कोर्ट से दस्तावेजो की प्रतियां मांगी थीं, जिन्हें अब अदालत के आदेश के बाद उपलब्ध कराया जाएगा.

सर्वे रिपोर्ट पेश नहीं होगी
कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव ने जानकारी दी कि शाही मस्जिद पर हुई हिंसा के कारण सर्वे का कार्य अधूरा रह गया है. उन्होंने कोर्ट में पेशी के लिए अतिरिक्त समय मांगा है. इस बीच, मुस्लिम पक्ष के वकील शकील अहमद वारसी ने कहा कि वह पूरी तैयारी के साथ अपना पक्ष मजबूती से अदालत में रखेंगे.

शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
जुमे की नमाज के मद्देनजर संभल में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है. PAC की 15 कंपनियां और 10 जिलों की पुलिस लगातार गश्त कर रही हैं. पुलिस ड्रोन और CCTV कैमरों के जरिए हालात पर नजर रख रही है. प्रशासन ने मस्जिद के बाहर नमाज की अनुमति नहीं दी है. चंदौसी कोर्ट के आदेश पर शाही मस्जिद का सर्वे कराया जा रहा था. हिंदू पक्ष का दावा है कि मस्जिद की जगह पहले हरिहर मंदिर था. इसी दावे पर याचिका के आधार पर कोर्ट ने सर्वे के निर्देश दिए थे. सर्वे के दौरान ही हिंसा की घटनाएं सामने आईं.


ये भी पढ़ें- Sambhal: कमिश्नर की अपील, 'कोशिश करें जामा मस्जिद न आएं', जुमे की नमाज से पहले छावनी में बदला शहर


स्थिति सामान्य की ओर
हिंसा के बाद शहर में बाजार और स्कूल धीरे-धीरे खुलने लगे हैं. हालांकि, बाजारों में अभी भी भीड़ कम है. व्यापारियों ने बताया कि हिंसा की वजह से उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ा है. लोगों की आमद कम होने से व्यापार प्रभावित हुआ है. संभल प्रशासन मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है. स्थिति को कंट्रोल में रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.  

Url Title
UP Mosque survey report will not presented court today police issued high alert in Sambhal
Short Title
Sambhal Mosque Survey: सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले पर लगाई रोक, अब जनव
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
sambhal
Date updated
Date published
Home Title

Sambhal Mosque Survey: सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले पर लगाई रोक, अब जनवरी में होगी सुनवाई

Word Count
395
Author Type
Author
SNIPS Summary
Sambhal News: यूपी के संभल में शाही मस्जिद का सर्वे बीती रात पूरा हो गया है. आज इस पर कोर्ट में रिपोर्ट जमा करनी थी, लेकिन ये सर्वे रिपोर्ट आज पेश नहीं होगी.