UP News: मेरठ से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. मेरठ में अपने दोस्त के कैफे में पहुंची इंजीनियर महिला की गोली लगने से अफरा-तफरी मच गई. इस घटना के बाद तरह-तरह के सवाल खड़े होने लगे थे, लेकिन मौके पर मौजूद CCTV फुटेज ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया है. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. जांच के दौरान जब पुलिस ने CCTV फुटेज चेक किया तो कैफे संचालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है. मौके पर लाइसेंसी पिस्टल को खुले में रखा गया था. इसी दौरान नाबालिग ने पिस्टल को लोड कर गोली चला दी, जो सीधे महिला इंजीनियर को लग गई. 

क्या है पूरा मामला?
मामला मेरठ के मोदीपुरम थाना इलाके फेज टू में स्थित न्यू फ्रेंड कैफे का है. जागृति विहार सेक्टर-1 की रहने वाली प्राची नोएडा की एक कंपनी में IT इंजीनियर हैं. घटना वाले दिन वह अपने भाई मनन के साथ अपने जानकार गौरव के न्यू फ्रेंड्स कैफे पर पहुंची थीं. गौरव अपने दोस्त ललित के साथ इस कैफे का संचालन करता हैं. इंजीनियर प्राची काउंटर पर खड़ी थी, तभी वहां काउंटर पर रखी पिस्टल को नाबालिग कर्मचारी ने उठाया और पिस्टल लोड कर गोली चला दी, जो सीधे प्राची के पैर में लगी. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. गोली लगते ही प्राची गश खाकर जमीन पर गिर पड़ी.

गोली पैर में लगी
महिला इंजीनियर प्राची को गोली लगने के मामले में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं था और न ही सामने आ रहा था, लेकिन पुलिस ने जब CCTV फुटेज देखी तो पूरा राज खुल गया. जिस वक्त प्राची के पैर में गोली लगी, तभी वहां भगदड़ मच गई. गोली की आवाज सुनकर वहां के कर्मचारी, प्राची का भाई मनन और कैफे संचालक मौके पर पहुंचे, मौके पर किशोर के हाथ में पिस्टल देखकर उसे कई थप्पड़ रसीद कर दिए. इसके बाद घायल प्राची को सभी ने उठाकर आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया. यह गोली प्राची के पैर में लगी है. इलाज के बाद डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बताया है.


ये भी पढ़ें- UP: महिला कांस्टेबल की मिली सिर कटी लाश, 50 मीटर दूर पड़ा था सिर, पुलिस ने पति और बहनोई को किया गिरफ्तार


पुलिस ने कही ये बात 
इस मामले में कैफे संचालक गौरव की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. गौरव अपनी लाइसेंसी पिस्टल काउंटर पर रखकर कहीं चला गया था. न्यू फ्रेंड कैफे में महिला इंजीनियर प्राची को गोली लगने के मामले में पल्लवपुरम थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. SP सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि इस मामले में बड़ी लापरवाही सामने आई है. गोली चलाने वाले नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया है. SP सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह कैफे संचालक गौरव के खिलाफ भी मुकदमा कायम किया गया है. इसके साथ गौरव की पिस्टल का लाइसेंस निरस्त करने के लिए DM को रिपोर्ट भेजी गई है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
up Minor mistake in a cafe woman got shot CCTV exposed the truth
Short Title
UP: कैफे में नाबालिग की गलती, महिला को लगी गोली, CCTV ने खोली पोल 
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Crime news
Date updated
Date published
Home Title

UP: कैफे में नाबालिग की गलती, महिला को लगी गोली, CCTV ने खोली पोल 

Word Count
507
Author Type
Author
SNIPS Summary
UP Crime News: यूपी के मेरठ में अपने दोस्त के कैफे में एक महिला की गोली लगने से अफरा-तफरी मच गई. घटना ने कई सवाल खड़े किए, लेकिन CCTV फुटेज ने मामले से पर्दा उठा दिया है.