इस साल होली का त्योहार शुक्रवार के दिन है. इसी दिन मुसलमानों का जुमे का नवाज भी होता है. एक ही दिन दोनों के होने की वजह से सियासी घमासान छाया हुआ है. इसको लेकर यूपी में संभल के सीओ अनुज चौधरी की ओर से बयान दिया गया था कि साल में जुमे का दिन 52 बार आता है, लेकिन होली एक दिन ही आता है. ऐसे में होली के दिन जिन लोगों को रंग से परहेज हों वो घर पर ही रहें. इस बयान को लेकर जमकर विवाद मच चुका है. सपा नेता रामगोपाल यादव की ओर से कहा गया कि सरकार बदली तो ऐसे लोग जेल में होंगे. साथ ही आप नेता संजय सिंह ने सीओ को लफंडर टाइप का बता दिया. वहीं सीएम योगी की ओर से अनुज चौधरी के बयान का समर्थन किया गया. अब अनुज चौधरी को यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद का भी समर्थन मिल रहा है. यहां तक कि संजय निषाद दो कदम आगे बढ़ते हुए यहां तक बोल गए कि जिन्हें रंग से दिक्कत है वो देश छोड़ दें.

संजय निषाद ने कही ये सारी बातें
संजय निषाद की ओर से ये बयान गोरखपुर में एक होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए दिया गया. उनकी ओर से कहा गया कि 'यदि किसी को रंगों से समस्या है, तो उन्हें अपना घर ही नहीं, बल्कि देश छोड़ देना चाहिए.' उन्होंने आगे कहा कि 'कुछ नेता नहीं चाहते कि जनता एक संग साथ रहें. वो वातावरण को दूषित करने का प्रयास करते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि समाज का एक तबका अपनी निजी जिंदगी में रंगों का भरपूर इस्तेमाल करता है. यहां तक कि उनके घर और कपड़े रंगीन होते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जुम्मा के दिन लोग एक-दूसरे को गले लगाते हैं, ऐसे ही होली के दिन भी गले लगाते हैं. दोनों ही उत्सव एकटा के हैं.'

संजय निषाद ने किया मुहर्रम का जिक्र
संजय निषाद की ओर से आगे कहा गया कि 'हिंदू मुहर्रम पर ताजिया उठाते हैं. तो फिर वे होली क्यों नहीं खेल सकते? जो लोग होली पर रंग पसंद नहीं करते, वे चले जाएं.' साथ ही उन्होंने जोर दिया कि 'कुछ नेता नहीं चाहते कि लोग एक साथ आएं. वे माहौल को जहरीला बनाने की कोशिश करते हैं.'

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
up minister sanjay nishad statement on holi and juma ki namaz in favour of sambhal co anuj chaudhary
Short Title
UP: 'जिन्हें होली के रंग से परहेज है, वे देश छोड़ दें', CM Yogi सरकार के मंत्री
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Who is Sanjay Nishad who got the status of cabinet minister in Yogi cabinet
Date updated
Date published
Home Title

UP: 'जिन्हें होली के रंग से परहेज है, वे देश छोड़ दें', CM Yogi सरकार के मंत्री का बड़ा बयान

Word Count
395
Author Type
Author