मेरठ में नौंवी के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. ये घटना भावनपुर थाना के इलाके की है. ये छात्र एपेक्स कॉलोनी में रहता था. शनिवार की रात को देसी तमंचे से उसने खुद की जान ले ली. मृतक मूल रूप से बुलंदशहर के एक गांव का रहने वाला था. वहीं, छात्र की मौत की खबर सुनकर उसके परिजन सदमे में हैं.

छात्र ने ने इंटरनेट पर किया था ये सब सर्च
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौक़े पर पहुंची. तफ्तीश में मालूम पड़ा कि उसने ये कदम अपनी माता और बड़े भाई के द्वारा डांट खाने के बाद ग़ुस्से में आकर उठाया है. उसके परिजन उसे गलत संगत में आने के कारण उसे डांट फटकार कर समझा रहे थे. तफतीश में सबसे हैरान करने वाली बात ये थी कि मृतक ने आत्महत्या करने से पहले इंटरनेट पर कई चीजें सर्च की थीं. इसके लिए उसने अपने मोबाइल फोन से गूगल और यूट्यूब को चलाया था. उसने सर्च किया था कि मृत्यु के बाद क्या होता है. साथ ही मृतक ने गरुड़ पुराण के बारे में भी सर्च किया था. 

सदमे में मृतक के परिजन
मृतक की उम्र 17 साल की है. मृतक की मां बुलंदशहर के एक मेडिकल कॉलेज में नर्स के तौर पर कार्यरत है. उनके पति की मौत एक साल पहले हो गई थी. उनका परिवार जागृति विहार में रह रहा है. वो एक रेंट के घर में रहती हैं. कुछ ही समय पहले यो लोग एपेक्स कॉलोनी में अपना घर लिया था, और वहां रह रहे थे. बेटे की खुदकुशी से वो सदमे में हैं. आज के दौर में युवाओं और किशोरों में आत्महत्या के मामले का बढ़ना चिंता की बात है. इसके लिए सरकारी और सामाजिक स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है. आपके आसपास यदि कोई भी शख्स तनाव या अवसाद में दिखे तो उसे मनोचिकित्सक से परामर्स लेने की सलाह दें.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

 

Url Title
up meerut what happens after death ninth class student commits suicide after searching on internet
Short Title
UP: 'मौत के बाद क्या होता है...', खुदकुशी से पहले नौवीं के छात्र ने इंटरनेट पर क
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर 
 

Date updated
Date published
Home Title

UP: 'मौत के बाद क्या होता है...', खुदकुशी से पहले नौवीं के छात्र ने इंटरनेट पर किया था ये सब सर्च

Word Count
342
Author Type
Author