UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला कारागार में 21 साल से बंद कैदी रजनीश कुमार ने एक ऐसी किताब लिखी है, जो अपराधियों को आत्मचिंतन के लिए मजबूर कर सकती है. ‘मेरा आईना’ नाम की इस किताब में उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष, जेल के अनुभव और अपराध से बचने के उपाय साझा किए हैं. जेल अधीक्षक के अनुसार, अगर कोई अपराधी इस किताब को पढ़ ले, तो वह अपराध की दुनिया को हमेशा के लिए छोड़ सकता है.

एक घटना ने बदल दी जिंदगी
22 साल पहले रजनीश कुमार एक साधारण युवा थे, जिन्होंने इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी कर ली थी. लेकिन उनकी दुनिया तब उजड़ गई जब उनकी प्रेमिका की मौत हो गई. इसके बाद उसकी प्रेमिका के दादा, पिता और भाई की हत्या कर दी गई और इन तीनों हत्याओं के आरोप में रजनीश को जेल भेज दिया गया. 21 साल की लंबी कैद के दौरान उन्होंने अपने जीवन के अनुभवों को एक किताब का रूप दिया, जो अब समाज में बदलाव लाने का काम कर रही है.

किताब में क्या खास है?
रजनीश ने अपनी किताब में 18 अध्याय लिखे हैं, जो आत्म-सुधार और सकारात्मक जीवन जीने के तरीकों पर आधारित हैं। किताब में उन्होंने बताया है कि -

  • गुस्से पर काबू पाना जरूरी है, क्योंकि एक क्षण का गुस्सा जीवनभर की परेशानी बन सकता है.
  • धैर्य और संयम इंसान को अपराध की राह पर जाने से रोक सकते हैं.
  • अच्छी सोच और सही फैसले ही जीवन को नई दिशा देते हैं.
  • परिवार, रिश्ते और प्यार से जुड़े पहलुओं को समझकर जीवन में संतुलन लाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Crime News: 4 साल की बच्ची का रेप कर बक्से में बंद कर आरोपी चला गया सोने, महाराष्ट्र से आई दिल दहला देने वाली घटना 


 

कैसे छपी यह किताब?
रजनीश की किताब छपवाने की इच्छा थी, जिसे एक NGO की मदद से पूरा किया गया. पहले चरण में 300 प्रतियां छपवाई गई हैं, जिन्हें उत्तर प्रदेश की हर जेल की लाइब्रेरी में रखा जाएगा ताकि अन्य कैदी भी इससे प्रेरणा ले सकें. मेरठ जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा का कहना है कि हर कैदी के भीतर एक प्रतिभा होती है, बस उसे सही दिशा देने की जरूरत है. उनका मानना है कि 'मेरा आईना' केवल एक किताब नहीं, बल्कि अपराध से निकलने का मार्गदर्शक है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
up meerut news jailed for a triple murder case a man writes a inspirational powerful book after 21 years that deter anyone from committing crime
Short Title
ट्रिपल मर्डर केस में जेल गया युवक, 21 साल बाद लिखी ऐसी किताब जिसे पढ़कर कोई भी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UP Meerut News
Date updated
Date published
Home Title

ट्रिपल मर्डर केस में जेल गया युवक, 21 साल बाद लिखी ऐसी किताब जिसे पढ़कर कोई भी अपराध से तौबा कर ले

Word Count
417
Author Type
Author