UP Crime News: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में एक मदरसे में नकली नोट छापने का मामला सामने आया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान प्रिंटर, लैपटॉप, स्याही, नकली नोट और अवैध हथियार बरामद किए हैं. इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी मुबारक अली उर्फ नूरी, जो मदरसे का प्रबंधक है ने यूट्यूब से नकली नोट छापने की तकनीक सीखी थी.
इतने लोग हुए गिरफ्तार
मुबारक अली पर आरोप है कि उसने नकली नोट छापकर उन्हें स्थानीय बाजार में चलाया. छापेमारी के दौरान मदरसे से 34,500 रुपये के नकली नोट और 15,000 रुपये के असली नोट मिले. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में 2 श्रावस्ती और 3 बहराइच जिले के निवासी हैं.
ये भी पढ़ें- सवा साल के मासूमों के साथ मां ने खाया जहर, खुद बची लेकिन बच्चों की हो गई मौत
5 बीवियां का था पति
इस मदरसे के संचालक की 5 पत्नियां बताई जा रही हैं, जिनमें से एक मदरसे में पढ़ाती है. पुलिस का मानना है कि यह गिरोह लंबे समय से नकली नोट बनाने का धंधा कर रहा था. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
यूट्यूब से सीखकर मदरसे में छापता था नकली नोट, पांच बीवियों वाले पति ने किया फर्जी सीरीज जैसा काम