यूपी के लखीमपुर खीरी में फायरिंग की एक घटना सामने आई है. इस घटना में कुछ लड़के शराब पी रहे थे, वो नशे में धुत थे, इन्हें स्थानीय बीजेपी विधायक के द्वारा जब नशा करने से रोका गया तो आक्रोश में आकर उनपर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंगद के बाद बीजेपी विधायक किसी तरह जान बचाकर वहां से निकले. दरअसल कस्ता विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक सौरभ सिंह सोनू के ऊपर सोमवार की रात को गोली चलाए जाने की घटना हुई है. ये वारदात लखीमपुर खीरी में मौजूद शिव कॉलोनी क्षेत्र में घटित हुई है. सौरभ सिंह इस क्षेत्र में अपने पिता के साथ रहे हैं. पूर्व राज्यसभा सांसद जुगल किशोर उनके पिता हैं. फायरिंग की ये घटना उनके घर के समीप ही हुई है. वहीं फायरिंग के इस केस को लेकर विधायक की ओर से प्रशासन से ठोस कदम उठाने की अपील की गई है.
क्या है पूरा ममाला?
इस घटना को लेकर विधायक की ओर से जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि 'वो बाकी दिन की तरह ही अपनी वाइफ से साथ डिनर के बाद टहलने के लिए घर से बाहर गए हुए थे. उसी समय उन्हें दो युवक दिखाई पड़े जो शराब पी रहे थे. विधायक ने उनके पास जाकर उन्हें समझाने की कोशिश की कि वो वहां पर मदिरापान न करें. दोनों युवकों ने इसके बाद विधायक के साथ बहसबाजी करने लगे. बाहस बढ़ते-बढ़ते इस नौबत पर आ गई कि उनमें से एक युवक ने जेब से पिस्तौल निकाल कर हवा में गोली चला दी. उसके बाद अपनी बाइक पर बैठकर दोनों वहां से रफू चक्कर हो गए.'
विधायक बोले- हत्या की कोशिश
विधायक सौरभ सिंह की ओर से इस वारदात को लेकर पुलिस में शाकायत दर्ज कराई गई है. उन्होंने पुलिस से अपील की है कि दोनों ही युवकों के खिलाफ कड़े एक्शन लिए जाएं. विधायक ने कहा कि ये उनको मारने की साजिश है. विधायक की ओर से कहा गया कि सभी जानते हैं कि मैं प्रत्येक दिन शाम को वहां पर टहलने जाता हूं. जब ये घटना हुई इस समय उनका गनर भी उनसे कुछ ही दूरी पर मौजूद था, जिस वजह से वहां बड़ा मामला होने से टल गया. विधायक की शिकायत के बाद पुलिस की ओर से इस मामले को लेकर तेजी के साथ तफ्तीश की जा रही है. हालांकि दोनों युवकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP: नशे में धुत लड़कों को टोका तो चला दी गोली, बाल-बाल बचे बीजेपी विधायक, जानें पूरा मामला