UP: कानपुर (Kanpur) के सचेंडी थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन को लेकर एक परिवार में उपजा विवाद उस वक्त गंभीर मोड़ ले गया, जब 17 वर्षीय बड़ा बेटा घर छोड़कर चला गया. परिवार की आजीविका ठेले पर कपड़े बेचने से चलती है. घर का यह बड़ा बेटा 11वीं कक्षा का छात्र था. वह 14 दिसंबर की सुबह अपने स्कूल बैग और जैकेट के साथ बिना किसी को कुछ बताए घर छोड़ दिया. इस घटना ने न केवल परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया, बल्कि एक साधारण परिवार के भीतर धर्म परिवर्तन से जुड़े तनाव और उसकी गहरी जड़ों को भी उजागर किया है.
ईसाई धर्म अपनाने से नाराज था बेटा
स्थानीय निवासी के मुताबिक, कुछ महीने पहले परिवार ने हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपना लिया था. यह फैसला उनके बड़े बेटे को मंजूर नहीं था. उसने कई बार इस मामले पर परिवार से अपनी नाराजगी जाहिर की थी. बताया जा रहा है कि घर छोड़ने से पहले उसने एक चिट्ठी लिखकर कहा कि वह माता-पिता के धर्म परिवर्तन के फैसले से सहमत नहीं है और इसे स्वीकार करना उसके लिए मुश्किल है.
परिवार ने की तलाश, पुलिस ने दर्ज किया मामला
घर से अचानक गायब होने के बाद परिवार ने पनकी स्टेशन और कानपुर सेंट्रल जैसे इलाकों में उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. आखिरकार, 16 दिसंबर को मां ने सचेंडी थाने में बेटे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पड़ोसियों और समाज में सवाल
धर्म परिवर्तन का यह कदम न केवल परिवार के लिए चुनौती बना, बल्कि पड़ोसियों के लिए भी चर्चा का विषय है. समाज में यह घटना धार्मिक और पारिवारिक मूल्यों पर बहस छेड़ रही है. धर्म परिवर्तन के बाद पैदा हुए पारिवारिक तनाव ने बड़े बेटे को ऐसा कदम उठाने पर मजबूर कर दिया. अब परिवार उसकी सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना कर रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मां-बाप ने हिंदू धर्म को छोड़ स्वीकारा दूसरा धर्म, नाराज बेटे ने लेटर लिखकर त्याग दिया अपना घर