Fatehpur journalist murder: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक पत्रकार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. वहीं, इस हमले में उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में दर्जन भर से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वहीं, इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

जमीन विवाद में हुआ हमला
फतेहपुर पुलिस ने गुरुवार (31 अक्टूबर) को बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पत्रकार दिलीप सैनी और उसके साथी पर हमले का कारण जमीन विवाद हो सकता है. हालांकि,जांच-पड़ताल की जा रही है. घायल साथी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ASP विजय शंकर मिश्रा ने कहा कि फतेहपुर जिला स्तरीय संवाददाता दिलीप सैनी (45) पर शहर के सदर कोतवाली क्षेत्र में भिटौरा बाईपास के पास बुधवार रात कुछ लोगों ने चाकू से हमला किया था. 

7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज 
दिलीप के बचाव में आए उनके सहयोगी शाहिद खान भी हमले में घायल हो गए. दिलीप सैनी की इलाज के दौरान कानपुर के हैलट अस्पताल में मौत हो गई, जबकि शाहिद का अभी भी इलाज चल रहा है. ASP ने बताया कि पत्रकार की पत्नी की शिकायत के आधार पर 7 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उनमें से 4 को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल, मामले की जांच जारी है और दोषियों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा.

हुआ था मामूली विवाद 
मिली जानकारी के अनुसार, फतेहपुर जिले के चक बिसौली निवासी दिलीप सैनी लखनऊ के राजाजीपुरम में पत्नी और परिवार के साथ रहते थे. वह एक न्यूज एजेंसी के लिए लंबे समय से फतेहपुर में रिपोर्टिंग करते थे. दिलीप सैनी फतेहपुर में रहने के दौरान भिटौरा रोड पर बिसौली के  पास ही अपने एक यार्ड में रुकते थे. आरोप है कि बुधवार देर रात करीब 12 बजे मामूली विवाद में करीब 15 लोगों ने यार्ड में हमला बोल दिया.


ये भी पढ़ें- Delhi Pollution: दिवाली के बाद दिल्ली की हवा में घुला जहर, सबसे ज्यादा जहांगीरपुरी में 397 पर पहुंचा AQI


गिरफ्तारी की मांग करते हुए किया रोड जाम 
वहीं तोड़फोड़ के दौरान वहां मौजूद पत्रकार दिलीप सैनी को चाकू मार दिया गया. बीच बचाव में करने आए साथी शाहिद खान पर भी धारदार हथियार से हमला बोल दिया और मौके से फरार हो गए. यार्ड में मौजूद अन्य लोग दोनों घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया, जहां पत्रकार ने दम तोड़ दिया. बाद में परिजनों ने हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. पुलिस के काफी समझाने के बाद माने और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
UP Journalist killed Fatehpur stabbed to death in land dispute 4 accused arrested
Short Title
फतेहपुर में पत्रकार को उतारा मौत के घाट, जमीन विवाद में चाकू से गोदकर की हत्
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Fatehpur journalist murder
Date updated
Date published
Home Title

फतेहपुर में पत्रकार को उतारा मौत के घाट, जमीन विवाद में चाकू से गोदकर की हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार

Word Count
498
Author Type
Author
SNIPS Summary
Fatehpur News: यूपी के फतेहापुर से एक मामला सामने आया है, जिसमें सदर कोतवाली इलाके में एक पत्रकार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस हमले में उसके साथ वाला साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गया.