Crime News: यूपी के झांसी में एक मामला सामने आया है, जहां एक महिला का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर उसी के गांव के युवक द्वारा वायरल कर दिया गया था. वहीं पीड़ित पति का आरोप है कि जब इसकी शिकायत वह थाने में लेकर पहुंचा तो दरोगा ने इस मामले पर राजीनामा का दबाव बनाने लगा.
क्या है पूरा मामला
ये पूरा मामला झांसी के झांसी के शाहजहांपुर क्षेत्र का है. जहां गांव के ही एक युवक पीड़ित पति के साथ राजस्थान में काम करता था. इतना ही नहीं आरोपी पुष्पेंद्र ने छुपकर एक आपत्तिजनक वीडियो बना ली और उसमें से पति का हिस्सा काट दिया. साथ ही पत्नी का हिस्सा रखकर उस वीडियो वायरल कर दिया. इस कारण दंपत्ती का पूरे गांव में बदनामी होने लगी. इस घटना के बाद पीड़ित दंपति ने 3 दिन पहले शाहजहांपुर थाने में मामला दर्ज कराया.
ये भी पढ़ें- इजरायल ने कबूला, 'हमने हानियेह को मारा, हूती विद्रोहियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी
पति ने खाया जहर
वहीं पीड़ित पति ने आरोप लगाया है कि दरोगा ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की है उल्टा दंपति पर ही आरोपी के साथ राजीनामा करने का दबाव बनाने लगे. इतना ही नहीं शनिवार को पुलिस आरोपी को पकड़कर पुलिस स्टेशन भी लाई थी, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया. साथ ही जो उनके मोबाइल में सबूत था उसे भी डीलिट कर दिया. इस घटना के बाद से पति ने थाने में ही जहर खा लिया. पति के जहर खाते ही थान में हड़कंप सा मच गया. पीड़ित पति को अस्पताल ले जाया गया, उसकी हालत अभी नाजुक बताई जा रही है. इस घटना के बाद से पुलिस तुरंत कार्रवाई करने लगी. साथ ही पति को आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती करवाया गया. वहीं इस पूरी घटना की जांच मोठ सीओ को सौंपी गई है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
झांसी में महिला का अश्लील वीडियो वायरल, पुलिस के कार्रवाई न करने पर पति ने थाने में खाया जहर