Meerut Crime: मेरठ के टीपी नगर इलाके में महिला वकील अंजलि की हत्या के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. हाल ही में जमानत पर छूटे नीरज शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने अंजलि की हत्या की साजिश में ससुराल पक्ष के शामिल होने का दावा किया है. नीरज का कहना है कि अंजलि के ससुराल वालों ने उसे हत्या के बदले 20 लाख रुपये और पांच दुकानें देने का वादा किया था.
आरोपी ने क्या कहा
नीरज ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि अंजलि के ससुर पवन गुप्ता, सास सरला गुप्ता, पति नितिन गुप्ता और उनके एक सहयोगी दुष्यंत शर्मा ने उस पर हत्या के लिए दबाव बनाया था. नीरज के अनुसार, घटना से पहले उसे पवन गुप्ता की दुकान पर बुलाया गया, जहां ससुराल पक्ष ने उसे अंजलि को मारने के लिए कहा. नीरज ने पुलिस को कुछ ऑडियो और वीडियो सबूत भी सौंपे हैं, जो उसके दावों को साबित कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News: पत्नी से फोन पर बात करते हुए कर्मचारी ने कहा, OK! वहां रेलवे को लग गया 3 करोड़ का चूना
ससुर भेजज रहे खे लोकेशन
नीरज का दावा है कि हत्या से पहले पवन गुप्ता उसे लगातार अंजलि की लोकेशन भेज रहे थे. घटना के दौरान भी वह संपर्क में ही थे. नीरज अब पुलिस से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है. मेरठ के SP सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि पुलिस मामले की दोबारा जांच करेगी और नीरज के दावों में सच्चाई पाए जाने पर संबंधित आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
ससुराल वालों की साजिश का पर्दाफाश, पति, सास-ससुर ने सुपारी देकर कराई बहु की हत्या, आरोपी का खुलासा