UP Hit and Run Case: यूपी के बस्ती जिले हिट एंड रन का मामला सामने आया है. यहां पर सदर कोतवाली के मालवीय रोड पर BMW कार ने एक शख्स कुचल दिया. इतना ही नहीं कार से युवक को रौंदने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. दूसरी युवक की गंभीर हालत देखते हुए उसे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.
रोड पर काटा हंगामा
अस्पताल इलाज के दौरान घायल युवक ने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने आरोपी के घर का घेर लिया. इतना ही जब दूसरे दिन तक ओरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो परिजनों ने मालवीय रोड को भी जाम कर दिया. सड़क जाम कर परिजनों ने काफी देर हंगामा किया, लेकिन पुलिस ने परिजनों को किसी तरह समझा बुझाकर रोड खुलवाया.
ये भी पढ़ें-India Canada News: कनाडा का भारत विरोधी चेहरा खुलकर आया सामने, अब इंडिया को बताया 'दुश्मन देश'
आरोपी की तलाश जारी
बीजेपी नेता व खैर कॉलेज के प्रबंधन एसईएस मोटर्स के मालिक बब्बू खान के बेटे हनी पर उस शख्स को कुचलने का आरोप लगा है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया. फिलहाल आरोपी तलाश जारी है, जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP Hit and Run Case: BJP नेता के बेटे ने BMW कार से युवक को रौंदा, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत