होली प्यार और मिठास बांटने का त्योहार है. बिना मिठाइयों के भारत में आजतक कोई त्योहार नहीं मनाया गया है. कल यानी शुक्रवार को होली है. ऐसे में इस त्योहार में देशभर में लोग गुजिया का आनंद उठाते हैं. लेकिन इसी बीच उत्तर प्रदेश से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां गोंडा जिले में एक प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान पर 50 हजार रुपये प्रति किलो की गुजिया बिक रही है. इस गुजिया को 24 कैरेट सोने के वर्क से सजाया गया है. इस गुजिया का एक पीस 1300 रुपये का है. मिठाई की बनावट और पैकिंग देखने के लिए कई लोग दुकान पर इकट्ठे हो रहे हैं. साथ ही लोग इस गुजिया को देखकर हैरान हैं. 

लखनऊ के कारीगरों ने बनाई मिठाई 

प्रतिष्ठान के प्रबंधक शिवाकांत चतुर्वेदी ने बताया कि इस अनोखी गुजिया को खासतौर पर लखनऊ से आए कारीगरों ने तैयार किया है. इसे बनाने में चार दिन लगे और इसमें चिलगोजा, कश्मीरी केसर, स्वर्ण भस्म और गोल्डन वर्क जैसी महंगी सामग्री का उपयोग किया गया है. साथ ही कुछ खास सामग्री भी है जो इसे यूनिक बनाती है, उसे गुप्त रखा गया है.

ये भी पढ़ें-मटन करी के लिए पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, तेलंगाना में सामने आया चौंकाने वाला मामला

दुकान पर इस गोल्डन गुजिया की कीमत 1,300 रुपये प्रति पीस रखी गई है. गोल्डन के साथ सिल्वर कोटेड चिलगोजा गुजिया भी 4,000 रुपये किलो बिक रही है, जिसे ग्राहक आधा किलो या 250 ग्राम में खरीद सकते हैं. प्रबंधक का दावा है कि यह गुजिया दो महीने तक खराब नहीं होगी. वहीं गुजिया की एक पीस की पैकिंग सुंदर तरीके से की जा रही है. गुजिया को उसी प्रकार से पैक किया जा रहा है जैसे सोने की दुकान पर अंगूठी को पैक करके देते हैं. अब सोशल मीडिया पर भी ये गोल्डन गुजिया चर्चा का विषय बन चुकी है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
up gonda golden gujiya holi special sweet costs 50 thousand per kg
Short Title
UP के बाजारों में बिक रही 50 हजार किलो वाली 'गोल्डन गुजिया', सोने से बनी मिठाई
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Golden Gujiya
Date updated
Date published
Home Title

UP के बाजारों में बिक रही 50 हजार किलो वाली 'गोल्डन गुजिया', सोने से बनी मिठाई देखकर उड़े लोगों के होश 
 

Word Count
329
Author Type
Author
SNIPS Summary
यूपी के गोंडा में 50 हजार रुपये प्रति किलो वाली गोल्डन गुजिया आजकल सुर्खियों में है. लखनऊ के कारीगरों ने इस गुजिया को खास सामग्री से तैयार किया है.