उत्तर प्रदेश (यूपी) के एक शख्स को आशिकी बड़ी महंगी पड़ गई. दरअसल, संभल के युवक को फेसबुक के जरिए बिजनौर जिले की विवाहिता से प्रेम हुआ. इस प्रेम को परवान चढ़ाने के लिए प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को रविवार को मिलने के लिए गजरौला बुलाया था लेकिन इस मिलन की बात विवाहिता के ससुराल वालों को लग गई. फिर क्या था विवाहिता के बदले उसकी सास और अन्य लोग प्रेमी से मिलने पहुंच गए और फिर प्रेमी की जमकर पिटाई हुई. मामले की जानकारी जब तक पुलिक को लगती तब दोनों पक्ष फरार हो चुके थे. अपराध निरीक्षक जितेंद्र बलियान ने बताया कि सूचना मिली थी, लेकिन कोई भी पक्ष मौके पर नहीं मिला. 

तीन महीने पहले प्यार और अब पिटाई
संभल के रहने वाले एक युवक को लगभग तीन महीना पहले बिजनौर की रहने वाली विवाहिता से प्यार हुआ और दोनों के बीच बातों का सिलसिला शुरू हुआ. रात-रातभर दोनों के बीच बातें चलती रहती थीं. दोनों के बीच प्रेम का भी इजहार हो चुका था. अब प्रेमी ने प्रेमिका को मिलने के लिए गजरौला बुलाया, लेकिन इस बात की खबर विवाहिता के ससुराल वालों को लग गई. 


यह भी पढ़ें- शादीशुदा प्रमिका से छुपते-छुपाते मिलने गया था प्रेमी, पति और पब्लिक ने ऐसी की धुनाई कि यूजर्स बोले- 'तौबा-तौबा'


प्रेमी को जूते-चप्पलों से पीटा
प्रेमी के बुलाने पर विवाहिता और उसका परिवार गजरौला पहुंच गए. पर प्रेमी इस बात से अनजान था कि प्रेमिका के साथ उसका परिवार भी आ रहा है. इस बीच दोनों की फोन पर बातचीत चलती रही. प्रेमी ने प्रेमिका को बताया कि वह इंद्रा चौक पर खड़ा है. फिर क्या था विवाहिता का परिवार वहां पहुंच गया और कार से उतरकर विवाहिता की सास ने प्रेमी को जूते-चप्पलों से पीटा. आसपास जुटी भीड़ ने जब जानना चाहा कि बात क्या है तब सास ने पूरा मामला बताया. इस दौरान पुलिस को सूचना दी गई लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती तब तक दोनों पक्ष मौके से फरार हो गए थे. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.


 

Url Title
UP Fell in love with a married woman on Facebook called his girlfriend to meet him and the girl mother-in-law reached there then threw shoes and slippers at him
Short Title
UP: फेसबुक पर हुआ विवाहित महिला से प्रेम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
फेसबुक
Date updated
Date published
Home Title

UP: फेसबुक पर हुआ विवाहित महिला से प्रेम, प्रेमिका को मिलने बुलाया तो पहुंच गई लड़की की सास, फिर बजे जूते-चप्पल
 

Word Count
358
Author Type
Author