Crime News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने इस गिरोह की मुख्य आरोपी को भी पकड़ लिया है. पुलिस ने जालौन की रहने वाली 24 वर्षीय महिला, और उसके 3 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह ने अब तक 6 लोगों को अपना निशाना बनाया है और सातवीं ठगी की तैयारी कर रहा था. 

कैसे करती थी ठगी?
गिरोह का तरीका बेहद योजनाबद्ध था. शादी योग्य युवकों को निशाना बनाया जाता था, खासकर ऐसे लोग जिनकी शादी नहीं हो पा रही थी. महिला दुल्हन बनती थी, जबकि कानपुर की एक अन्य महिला उसकी मां की भूमिका निभाती थी. गिरोह के अन्य सदस्य रिश्तेदार बनकर शादी में भाग लेते थे. शादी की रस्में पूरी करने के बाद, महिला दुल्हन बनकर ससुराल जाती थी और कुछ समय बाद गहने और नकदी लेकर फरार हो जाती थी.

पुलिस ने कैसे सुलझाया मामला?
शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक (SP) अंकुर अग्रवाल ने 3 टीमों का गठन किया है. जांच के दौरान पुलिस ने 2 महिलाओं समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पूछताछ में अपने अपराध स्वीकार कर लिए. पुलिस ने बताया कि ये लोग स्टाम्प और नोटरी के जरिए शादी की लिखापढ़ी भी करवाते थे ताकि उनके इरादों पर शक न हो.


ये भी पढ़ें- राहगीरों को देता था लिफ्ट, हत्या कर बनाता था शारीरिक संबंध, 'गे सीरियल किलर' गिरफ्तार


मामले का खुलासा कैसे हुआ?
ठगी का मामला तब सामने आया जब शादी के दौरान लड़की का आधार कार्ड मांगा गया. पीड़ित ने तत्काल इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस आरोपियों के मोबाइल फोन और कॉल डिटेल खंगाल रही है. गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों का भी पता लगाया जा रहा है. ASP शिवराज ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और ऐसे मामलों में बिना जांच-पड़ताल के किसी से शादी न करने की सलाह दी है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
up Fake bride and mother arrested for cheating boys name of marriage and looting lakhs
Short Title
शादी के नाम पर लड़कों से ठगी, लाखों लूटने वाली फर्जी दुल्हन और उसकी मां गिरफ्तार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UP News
Date updated
Date published
Home Title

शादी के नाम पर लड़कों से ठगी, लाखों लूटने वाली फर्जी दुल्हन और उसकी मां गिरफ्तार

Word Count
357
Author Type
Author
SNIPS Summary
UP Crime News: यूपी से एक मामला सामने आया है, जहां लड़की दुल्हन बन कुवारें लड़कों को ठगने का काम करती थी. लड़की की गैंग में 6 लोग शामिल थे.