Meerut Crime News: जब-जब मौसम बदलता है उस समय बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. इसी बीच मेरठ पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने सरधना थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन भवन में चल रहे गोदाम पर छापा मारा, जहां एक्सपायर हो चुकी दवाओं पर नई एक्सपायरी डेट डालकर उन्हें दोबारा बेचने की योजना बनाई जा रही थी. पुलिस ने 80 लाख रुपये की एक्सपायर दवाएं बरामद की हैं, जिन पर नई तारीख लगाई जा रही थी.
80 लाख की नकली दवाएं हुईं जब्त
पुलिस को मौके से कई अलग-अलग ब्रांड की दवाएं मिलीं, जिन्हें दोबारा से पैक किया जा रहा था. गोदाम में एक तरफ एक्सपायर दवाओं का ढेर था, जबकि दूसरी तरफ उन्हें नई पैकेजिंग में तैयार किया जा रहा था. इसके लिए थिनर और अन्य केमिकल का उपयोग किया जा रहा था, जो एक्सपायरी डेट मिटाने में मदद करते थे.जांच के दौरान पुलिस को एक चाइनीज मशीन भी मिली, जिसका इस्तेमाल दवाओं पर नई डेट डालने के लिए किया जा रहा था. इस मशीन के अलावा, कई उपकरण और पैकिंग सामग्री भी बरामद हुई है. पुलिस ने इस गोरखधंधे की जानकारी ड्रग कंट्रोल विभाग को भी दी है, और मौके पर मंडलीय औषधि निरीक्षक और उनकी टीम ने जांच की
ये भी पढ़ें- Sharda Sinha Death: 'मां को छठी मईया ने अपने पास बुला लिया', बेटे अंशुमान का भावुक पोस्ट, PM मोदी ने लिखी ये बात
पुलिस कर रही कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में गोदाम मालिक नाजिम की आईडी भी बरामद कर ली है. साथ ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, और आगे की कार्रवाई जारी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
नकली दवाओं का हुआ पर्दाफाश, 80 लाख की एक्सपायर मेडिसिन्स पर लगाई जा रही थी नई तारीख