UP News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक 15 अक्टूबर को वाराणसी दौरे पर थे. यहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों की मीटिंग की अध्यक्षता की. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने UP में होने वाले उप-चुनावों में बड़ी जीत का भी दावा किया. ब्रजेश पाठक ने कहा, कि 2017 के बाद से यूपी में बड़ी तादाद में विकास के काम हुए हैं, जिनसे प्रदेश की तस्वीर बदल गई है. CM योगी आदित्यनाथ और PM नरेंद्र मोदी की योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पूरी तरह से पहुंच रहा है. इसी वजह से बीजेपी को जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है. पाठक विश्वास जताया, कि इन विकास कार्यों के आधार पर BJP सभी सीटों पर बड़ी जीत दर्ज करेगी.
ब्रजेश पाठक ने सपा पर साधा निशाना
ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर भी तीखा प्रहार किया . उन्होंने कहा कि सपा के DNA में ही 'दंगा फसाद' है. उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी की हिस्ट्री हिंसा और अव्यवस्था से जुड़ी रही है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर और विकास को पहले रखा है. इसके अलावा, उन्होंने खानपान की क्वालिटी को लेकर भी चर्चा की. पाठक ने कहा कि यूपी सरकार स्वच्छ और गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, कि सरकार की प्राथमिकता लोगों को साफ, शुद्ध और सुरक्षित भोजन उपलब्ध कराना है.
ये भी पढ़ें- मोदी-शाह-योगी का बड़ा प्लान, महाराष्ट्र जीतने के लिए BJP की बड़ी तैयारी
मिल्कीपुर सीट को लेकर कही ये बात
बहराइच की घटना पर डिप्टी CM पाठक ने कहा कि वहां की स्थिति अब नियंत्रण में है. जो भी आरोपी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा इलेक्शन को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी इन राज्यों में भी जीत दर्ज करेगी. हरियाणा की तरह ही बीजेपी झारखंड और महाराष्ट्र में भी अपनी स्थिति को मजबूत करेगी. उत्तर प्रदेश के उपचुनावों में BJP के सभी 9 सीटों पर जीतने का भरोसा जताते हुए पाठक ने कहा कि विपक्ष ने कई बार भाजपा के खिलाफ गलत प्रचार किया, लेकिन उसमें उन्हें उसफलता ही हाथ लगी. मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर इलेक्शन ना होने को लेकर उन्होंने कहा कि कोर्ट में मामला लंबित है. यह निर्णय इलेक्शन कमीशन के अधिकार क्षेत्र में है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'पार्टी के DNA में है दंगा फसाद', डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का सपा पर बड़ा बयान