UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में तंत्र-मंत्र और चमत्कारी पत्थरों के नाम पर ठगी करने वाले दो तांत्रिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन ठगों ने महिलाओं को झांसे में फंसाकर उनसे लाखों रुपए ठगने की साजिश रची थी. पुलिस ने इनके पास से चमत्कारी पत्थर, पीले धातु का कटोरा, नकदी और कई सामान बरामद किया है.
महिलाओं को बनाते थे अपना निशाना
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपी महिलाओं को टारगेट करते थे, खासकर ऐसी महिलाएं जो अपनी समस्याओं का समाधान तलाश रही होती थीं. यह ठग चमत्कारी पत्थरों और तंत्र-मंत्र के जरिए उनकी परेशानियां दूर करने का दावा करते थे. ठगी का शिकार महिलाएं इनकी बातों में आकर बड़ी रकम दे देती थीं.
ठगों की हुई पहचान
गिरफ्तार ठगों की पहचान फरमान और सुहेल खान के रूप में हुई है. ये उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि ये आरोपी उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में भी इसी तरह की ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. मुखबिर की सूचना पर बहराइच पुलिस ने बुधवार को इन्हें गिरफ्तार किया.
अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश
यह गिरोह एक अंतर्राज्यीय ठग गिरोह है, जो उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी महिलाओं को अपना शिकार बनाता था. पुलिस ने इन पर लगे मामलों की जांच शुरू कर दी है और इनसे जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.
पुलिस की अपील
पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे तंत्र-मंत्र या चमत्कारी वस्तुओं के झांसे में न आएं. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें. ऐसे मामलों में सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Crime News
UP Crime: महिलाओं की मजबूरी का फायदा उठाते थे तांत्रिक, पुलिस ने किया पर्दाफाश