UP Crime: यूपी के पीलीभीत से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक नाबालिग लड़की ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर खुद को खत्म करने की कोशिश की है. लड़की ने खुदखुशी करने के लिए तेजाब पी लिया. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
वीडियो वायरल करने की दी धमकी
दरअसल घटना सुनगढ़ी इलाके की है. पुलिस का कहना है कि एक नाबालिग लड़की से बीते दिनों छेड़छाड़ की गई और फिर घटना के दौरान का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था. इसी से परेशान होकर किशोरी ने ये खौफनाक कदम उठाया है. लड़की को इलाज बरेली के हॉस्पिटल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें-फोन स्नैचिंग के लिए चलती ट्रेन के पास खड़ा था चोर, जब एकदम पास से गुजरी रेल फिर हुआ ये, देखें Video
जान से मारने की भी दी धमकी
पीड़िता की बहन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 23 नवंबर को उसकी बहन जा रही थी तभी रास्ते में एक कपड़े की दुकान एक युवक उसके साथ अश्लील हरकतें लगा और दूसरे ने फोन में इस छेड़छाड़ का वीडियो बना लिया. इस बाद वह दोनों ये वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगे. इनता ही उन्होंने लड़की को जान से मारने की धमकी भी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP: ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर लड़की ने पिया तेजाब, पुलिस की जांच में सामने आया शर्मसार करने वाला मामला