उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में से एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में युवक ने बड़ी बेरहमी से अपनी महिला मित्र के बाल पकड़े और उसके साथ मारपीट भी की. आसपास खड़े लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश भी की लेकिन, युवक लड़की के साथ गाली-गलौज करता रहा. घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हौ, साथ ही लोग इसपर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ. इस वायरल वीडियो में एक युवक ने एक युवती के बाल पकड़कर उसे थप्पड़ मारता है और साथ में गाली भी देता है. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने लड़की को छुड़ाया और मामला शांत कराया. वहां मौजूद लोगों ने इश घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-बिना जुर्म किए 9 साल जेल में काट दिए, अब हाईकोर्ट ने बताया निर्दोष, चौंका देगी ये खौफनाक साजिश
पुलिस ने लिया संज्ञान
वीडियो वायरल होनो के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और जांच शुरू की. युवक का नाम सूर्या भड़ाना है. पुलिस ने बताया कि युवक युवती पहले से एक-दूसरे को जानते थे, वो दोनों कॉलेज में साथ पढ़े हैं. पुलिस ने फिलहाल युवक को गिरफ्तार कर लिया है, आगे की कर्रवाई जारी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Greater Noida: लड़की के बाल पकड़कर युवक ने जमकर लगाए थप्पड़, घटना का Video Viral