उत्तर प्रदेश के इटावा से एक चैंका देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां यूपी पुलिस को प्राथमिक विद्यालय में अधजले व्यक्ति का शव मिला. मामले की जांच में पुलिस ने पता लगाया कि दो शादी कर चुकी महिला ने तीसरी बार फिर प्यार किया और तीसरी शादी करने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया. घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि पत्नी ने साजिश करते हुए प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और उसे जला दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पत्नी ने पति को जलाया
घटना इटावा जनपद के थाना बसरेहर इलाके के लोहरई रमपुरा गांव की है. यहां पुलिस को एक प्राथमिक विद्यालय में गांव के ही रहने वाले चरण सिंह का अधजले शव मिला. मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि चरण सिंह की पत्नी ने ही पति की मौत की साजिश रछी थी. महिला के पहले पति की मृत्यु हो जाने के बाद उसने चरण सिंह से शादी की थी.
ये भी पढ़ें-Bihar: शादी की खुशियों में लगा ग्रहण, बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी, बदमाशों ने गोली से किया छलनी
शादी के बाद तीसरी बार हुआ प्यार
शादी के कई साल बीत जानें के बाद गीता और चरण सिंह के बीच मनमुटाव बढ़ गया और इसी बीच उसे जबर सिंह से प्रेम हो गया था. इसी बात पर गीता के पति चरण सिंह और जबर सिंह के बीच अक्सर गीता को लेकर विवाद चलता रहता था. गीता अक्सर उसके घर चली जाती थी. बता दें कि, गीता के पहले पति की दो बेटियां भी हैं. जबकि चरण सिंह से दो बेटे हैं. अपने तीसरे प्यार को पाने के लिए गीता और जबर सिंह ने चरण सिंह की मौत की साजिश रची और उसे मौत के घाय उतार दिया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP News: दो शादी के बाद फिर चढ़ा महिला को प्यार का भूत, बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर कर दिया बड़ा कांड