उत्तर प्रदेश के कौशांबी से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई हा. रविवार को देसभर में लोगों ने पति की लंबी आयु के लिए करवाचौथ का व्रत रखा. कौशांबी में भी एक महिला ने अपने पति के लिए व्रत रखा लेकिन उसने अपने पति के रात के खाने में जहर मिला दिया. खाना खाने के बाद पति की हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरना पति की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, सविता ने रविवार को करवा चौथ का व्रत रखा था. पतिन का नाम शैलेश बताया गया है. शाम को जब सविता अपना व्रत खोल रही थी, तो उसका शैलेश से झगड़ा हुआ, लेकिन कुछ देर बाद ही मामला सुलझ गया. दंपति ने साथ में खाना खाया. इसी समय महिला ने पति के खाने में जहर मिला दिया था. इसके बाद महिला पड़ोसी के घर से कुल लाने के बहने घर से निकली और फरार हो गई. कौशांबी जिले के कड़ा धाम थाने के अधिकारियों ने बताया कि 32 साल के शैलेश कुमार को उसकी पत्नी सविता ने जहर दे दिया, क्योंकि उसे शक था कि उसका किसी दूसरी महिला के साथ चक्कर चल रहा है.
ये भी पढ़ें-UP News: हाय रे कलयुगी पति! कर्ज न चुका पाने पर पत्नी को दांव पर लगाया, अवैध संबंध बनाने के लिए किया मजबूर
पत्नी हुई गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि खाना खाते ही शैलेश की हालत बिगड़ गई और उसे अस्पताल भरती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने इस ममाले में पुलिस को जानकारी दी और महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज काराया है.
वहीं, मृतक ने मौत से पहले वीडियो बनाकर अपना बयान दिया है. जिसमें उसने पत्नी द्वारा खाने में जहर देने की बात बताई. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP News: पति की लंबी उम्र के लिए रखा व्रत फिर खुद ले ली जान, खाने में मिलाकर दिया जहर, जानें क्या है पूरा मामला