उत्तर प्रदेश के बांदा से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. यहां भतीजे ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपने चाचा की हत्या कर दी और शव को सुनसान सड़क पर छोड़कर फरार हो गए. आरोपी का नाम आदेश पांडेय है. पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस के अनुसार, मृतक बुद्ध विलास आरोपी आदेश पांडेय के चाचा थे. 2023 में आदेश ने अपने चाचा से बुलडोजर खरीदने के लिए 5 लाख रुपये उधार लिए थे, जिसे चाचा अक्सर वापस मांगते थे. इसके साथ ही आरोपी भतीजे ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास स्थित चाचा की बेशकीमती एक बीघा जमीन फर्जीवाड़ा कर किसी तीसरे व्यक्ति को बेच दी थी. जब इस फर्जीवाड़े के बारे में गांववालों को पता चला तो आदेश को डर लगने लगा कि कहीं ये बात चाचा को न पता चल जाए. ऐसा होने से घर में विवाद शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-RG Kar murder: मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ आरोप तय, ममता सरकार पर लगाए आरोप, बोला-मुझे फंसाया गया!
भतीजे ने की चाचा की हत्या
पूछताछ में खुलासा हुआ कि 27 अक्टूबर को भतीजे ने चाचा को फोन कर बांदा बुलाया और कहा कि जमीन करोड़ों में बिकवाने की बात तय हो गई है. हत्या करने के लिए आदेश ने चाल चली और चाचा को चार पहिया स्विफ्ट गाड़ी में बैठाया और सुनसान जगह लेजाकर अपने साथियों, विप्पा परिहार, और रामनिहोर साहू के साथ रस्सी से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को वहीं पर छोड़ दिया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP News: फर्जी जमीन के सौदे का झांसा देकर भतीजे ने ली चाचा की जान, 3 गिरफ्तार