Anuj Kanaujia Encounter: झारखंड और उत्तर प्रदेश की संयुक्त पुलिस टीम ने एक बड़े ऑपरेशन में कुख्यात गैंगस्टर अनुज कन्नौजिया को मुठभेड़ में मार गिराया. पुलिस के मुताबिक, अनुज पिछले पांच साल से फरार था और उस पर हत्या, रंगदारी और लूट सहित कई गंभीर आरोप थे. हाल ही में उसका इनाम बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये कर दिया गया था. पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी और आखिरकार उसे झारखंड में ट्रैक कर लिया गया. वह यूपी, बिहार और झारखंड में सक्रिय था और अवैध हथियारों की सप्लाई करता था.
आजमगढ़ में गिरा दिया गया था घर
अपराध की दुनिया में कुख्यात अनुज का आजमगढ़ स्थित घर भी प्रशासन ने बुलडोजर से गिरा दिया था. पुलिस का कहना है कि वह लंबे समय से अंडरग्राउंड था और विभिन्न स्थानों पर छिपकर अपने अपराधों को अंजाम दे रहा था. उसकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे घेरकर मार गिराया.
फिल्मी अंदाज में हुई थी शादी
अनुज की शादी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी. रीना राय नाम की लड़की एक समस्या के चलते अनुज के संपर्क में आई थी. जब एक युवक उसे बार-बार परेशान कर रहा था, तो अनुज ने उसे गोली मार दी. इस घटना के बाद रीना अनुज से प्रभावित हो गई और परिवार की इच्छा के विरुद्ध उससे शादी कर ली.
पत्नी भी जेल में बंद
शादी के बाद रीना ही अनुज के गैरकानूनी धंधों को संभालने लगी. 2023 में रंगदारी के एक मामले में उसे रांची से गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल, वह मऊ जेल में बंद है और उसके साथ उसके दो छोटे बच्चे भी हैं.
कई मामलों में था वांछित
अनुज पर हत्या, लूट, रंगदारी और हथियार तस्करी के कई मामले दर्ज थे. पुलिस ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर रखा था, लेकिन वह हर बार फरार हो जाता था. हाल ही में उस पर इनाम बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये कर दिया गया था. पुलिस को शक था कि वह नए अपराध की योजना बना रहा था. अनुज के गैंग में कई शूटर और अपराधी शामिल थे. उसके एनकाउंटर के बाद पुलिस अब उसके बाकी साथियों की तलाश कर रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Anuj Kanaujia Encounter
फिल्मी स्टाइल में शादी, मऊ-गाजीपुर में आतंक...', मुख्तार गैंग के शार्प शूटर अनुज कन्नौजिया को पुलिस ने किया ढेर