उत्तर प्रदेश के सहारपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है. यहां एक प्रेमिका जहर खाकर अपने प्रेमी के घर पहुंची और वहीं दम तोड़ दिया. किशोरी ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें उसने अपने बॉयफ्रेंड को मौत का जिम्मेदार बताया है. जानकारी के अनुसार, दो साल से दोनों रिलेशनशिप में थे. पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रेमिका ने जहर खाकर दी जान
किशोरी ने बुधवार देर रात अपने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया और प्रेमी के घर पहुंच गई. उसने प्रेमी को कई फोन भी किए लेकिन जब फोन का कोई जवाब नहीं मिला तो वह सीधा उसके घर पहुंच गई. इसके बाद किसोरी ने दम तोड़ दिया. यह देखकर युवक के परिजन घबरा गए और उसे अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-Greater Noida: लड़की के बाल पकड़कर युवक ने जमकर लगाए थप्पड़, घटना का Video Viral
किशोरी ने लिखा सुसाइड नोट
किशोरी ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें लिखा है, खुश रहना सब. मुझे छोड़ दिया, यह सब अमन की वजह से हुआ है. सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने बॉयफ्रेंड के खिलाफ 376 (बलात्कार) का मुकदमा दर्ज कराया था. दोनों के परिवारों में विवाह की बात भी चल रही थी, लेकिन किसी कारणवश यह शादी संभव नहीं हो पाई. लड़की को शक था कि लड़का किसी और लड़की को पसंद करता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP News: बॉयफ्रेंड की बेरुखी से परेशान लड़की ने दी अपनी जान, जहर खाकर पहुंची प्रमी के घर, सुसाइड नोट में लिखी ये बात