उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया में एक शख्स ने मामूली बात पर अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पत्नी ने पुलिस में जब शिकायत दर्ज की, तो हैरान करने वाली कहानी सामने आई है. महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके पति ने आरोपी के साथ पहले शराब पी थी. शराब पीने के दौरान दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हुआ और फिर अपने बेटे के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
लाठियों से पीटकर कर दी हत्या
मामला उत्तर प्रदेश के बलिया का है. पुलिस ने बताया कि बलिराम पांडे और कमलेश गोंड बुधवार रात एक साथ शराब पी रहे थे. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद मारपीट होने लगी थी. इसी दौरान आरोपी कमलेश गोंड ने अपने बेटे शैलेंद्र गोंड के साथ मिलकर लाठियों से हमला कर दिया. इसके बाद बलिराम को तुरंत अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें: 'नेताओं का हित हावी रहा', हरियाणा में मिली हार पर बोले राहुल गांधी, फैक्ट फाइंडिंग कमेटी करेगी जांच
मृतक की पत्नी पुष्पा पांडे की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. मृतक की उम्र 30 साल बताई जा रही है. अभी यह पता नहीं चला है कि विवाद किस बात पर बढ़ा था. पुलिस सूत्रों का कहना है कि कर्ज और पैसों को लेकर दोनों के बीच किसी मुद्दे पर विवाद शुरू हुआ था. फिलहाल मामले की पड़ताल की जा रही है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़ा विधायक फंड, AAP ने LG पर फिर लगाया घटिया राजनीति का आरोप
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पहले साथ में बैठकर सबने पी शराब फिर विवाद बढ़ा, तो दोस्त को मौत के घाट उतारा