उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत में बदमाशों ने बीजेपी विधायक के भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी (BJP) विधायक बाबूराम पासवान के भाई फूलचंद के घर में शादी चल रही थी. इसी दौरान गांव का ही एक शख्स जबरन घर में घुस गया. इसके बाद फूलचंद की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं आरोपी ने घर से उनकी पोती को भी अगवा करने की कोशिश की. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया है. बीजेपी विधायक भी आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस स्टेशन में ही धरने पर बैठ गए.
घर में घुसकर दबंगों ने की हत्या
घटना उत्तर प्रदेश के पीलीभीत की है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी विधायक के भाई के घर में शादी थी. इसी दौरान आरोपी महेंद्र पाल अपने कुछ साथियों के साथ घर में घुस गया. उसने बेरहमी के साथ फूलचंद की पिटाई कर दी जिसमें उसकी मौत हो गई है. इस मारपीट में दोनों पक्ष के 8 लोग घायल हुए हैं. घटना सामने आते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बीजेपी विधायक भी समर्थकों के साथ पुलिस थाने में बैठ गए. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली के मुंडका इलाके में गैंगवॉर, गोगी ग्रुप के मेंबर की टिल्लू ताजपुरिया गैंग ने की हत्या
परिवार ने अगवा करने का भी लगाया आरोप
ये घटना थाना पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के उदरहा गांव की है. पूरनपुर विधानसभा से बीजेपी विधायक बाबूराम पासवान के चचेरे भाई फूलचंद की पिटाई की वजह से हत्या हो गई है. परिवार का आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंग लगातार परिवार को प्रताड़ित कर रहे थे. परिवार ने आरोप लगाया है कि दबंगों ने मृतक की पोती को भी अगवा करने की कोशिश की, लेकिन परिवार के लोगों की वजह से उसे अगवा करने से बचा लिया गया. मारपीट में 8 लोग घायल हुए थे जिन्हें पुलिस ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान फूलचंद की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: Nitin Gadkari ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना, दागी नेताओं की एंट्री पर कही चुभने वाली बात
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बीजेपी विधायक के भाई की घर में हत्या, बदमाशों ने किया पोती को अगवा करने की कोशिश