UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मंगलवार को हुई अध्यापक की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक महिला और उसके दो बेटों समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, महिला कविता ने खुलासा किया कि उसका छोटा बेटा प्रिंस जो 14 वर्ष का था और श्री साईं विद्या मंदिर स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ता था. वाइस प्रिंसिपल शबाबुल द्वारा एक अन्य शिक्षिका के साथ बातचीत करते देख लिया गया था. इस घटना के बाद प्रिंस की पिटाई की गई, जिससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली.
क्या है पूरा मामला?
बेटे की आत्महत्या के बाद कविता ने वाइस प्रिंसिपल शबाबुल को सजा दिलाने का प्रयास किया, लेकिन सुनवाई न होने के कारण उसने खुद ही बदला लेने का फैसला किया. कविता ने अपने दोनों बेटों को उकसाया और शबाबुल की हत्या की साजिश रच दी. इसके लिए उन्होंने स्कूल के रास्तों की निगरानी भी की. मंगलवार की सुबह कविता के दोनों बेटों शिवम राघव और उनके मित्र हर्ष चौधरी ने मिलकर शबाबुल की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- शादीशुदा मुस्लिम युवक ने नाबालिग को फंसाकर किया रेप, हत्या के बाद शव को कुंए में फेंका
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
घटना की पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई थी, जिसने पुलिस की मदद की. फुटेज के आधार पर पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर ली है. इस वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल शिवम् की थी, जिसे हर्ष चला रहा था, जबकि शिवम् का नाबालिग भाई बाइक पर पीछे बैठा था और उसने ही गोली चलाई थी. पुलिस ने इस घटना में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें कविता, उसके दोनों बेटे और उनके एक मित्र शामिल हैं. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
बेटे की मौत का बदला लेने के लिए मां ने करा दी शिक्षक की हत्या, पुलिस ने 4 आरोपी को दबोचा